100 पाउच कच्ची शराब के साथ दो अलग-अलग मामलों में दो तस्कर के गिरफ्तार

100 पाउच कच्ची शराब के साथ  दो अलग-अलग मामलों में दो तस्कर के गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर *( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान रोकथाम के लिए आये दिन अवैध नशे के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जा रहा है , वही जिले में नशे का कारोबार दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से पुलिस के द्वारा इन नशेडियो को पकड़ने के लिए विभिन्न विभिन्न अभियान चलाया जा रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी इनके ऊपर कोई असर नजर नहीं आ रहा है बता दे कि हल्द्वानी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने 100 पाउच कच्ची शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।मुखानी थाने की पुलिस टीम एसआई एनएस लटवाल के नेतृत्व में गश्त कर रही थी। प्रेमपुर लोश्यानी क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब तस्करी की सूचना मिली।

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम ने आदेश किए जारी 1 फरवरी तक राहत अवैध नमाज स्थल और कथित मदरसा में वैधानिक कार्यवाही की जायेगी>VIDEO

पुलिस टीम बताए गए पते पर पहुंची तो एक युवक भूसे के ढेर में कुछ छिपाता नजर आया। पुलिस टीम ने तलाशी ली तो भूसे के ढेर से 70 पाउच कच्ची शराब के बरामद हुए। आरोपित भुवन आर्या निवासी प्रेमपुर लोश्यानी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया। टीपी नगर पुलिस ने भी आनंदा एकेडमी के पास युवक को 30 पाउच कच्ची शराब के साथ पकड़ा। आरोपित युवक सुमित निवासी धर्मा बिहार के खिलाफ भी आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  शत्रु संपत्ति मेट्रोपोल के अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही लेकर जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।