![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-15-at-20.23.22-88-1024x682.jpeg)
हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | भारतीय जनता पार्टी का सर्व सुलभ युवा चेहरा संगठन व भारतीय जनता पार्टी में कई पदों पर अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए लगभग 32 साल से भारतीय जनता पार्टी में अपनी सेवा दे रहे गजराज बिष्ट अपने युवा काल से ही सक्रिय राजनीति में रहे 1987 से आएसएस. से जुड़ने के बाद कभी भी मुड़ कर न देखने वाले व्यक्तित्व का नाम गजराज बिस्ट जो निरंतर ना थके हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे हैं,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-09-at-08.32.54-1024x485.jpeg)
आज हमारे द्वारा गजराज बिष्ट के साथ कुछ समय बातचीत की गई जिसमें उनसे जानकारी चाही गई थी 32 साल आपको पार्टी की सेवा करते हुए हो गए आप अपने किए हुए कार्यों से हर समय ऊर्जावान दिखाई देते हैं व अपने साथ जुड़े हुए कार्यकर्ताओं को भी ऊर्जावान बनाए रखते हैं निरंतर संघर्ष करने के बाद भी 2007 से लेकर वर्तमान तक आप विधानसभा टिकट के लिए प्रबल दावेदारों में शुमार रहे परंतु आपको टिकट नहीं मिल पाया क्या इस बात से कभी निराशा नहीं होती गजराज सिंह द्वारा कहा गया कि सन 1987 में आएसएस के झंडे को प्रणाम करने के बाद समाज सेवा ही मैंने अपना धर्म बनाया है तथा पार्टी ने जो सम्मान मुझे दिया है उसमे भारतीय जनता पार्टी व आएसएस. के सभी महानुभाव का आशीर्वाद मुझे समय-समय पर मिलता रहा है तथा आगे भी मुझे उम्मीद है कि पार्टी जैसा निर्देश करेगी मैं उसमें खरा उतरने की कोशिश करूंगा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/002-854x1024.jpg)
गजराज बिष्ट यह जानना चाहा की ईतना संघर्ष करने के बाद पार्टी में कई पदों पर रहने के बाद भी विधानसभा या लोकसभा का टिकट ना मिलना कहीं निराशा के भाव तो नहीं लाता है तो गजराज बिष्ट के द्वारा बताया गया कि मैं आस्तिक हूं तथा ईश्वर पर विश्वास करता हूं ईश्वर जो करें सही करेंगे पार्टी जब समझेगी के विधानसभा में मुझे लड़ना चाहिए तो पार्टी मुझे टिकट देगी जिसके लिए मैं पार्टी के प्रति आस्थावान हूं की पार्टी मुझे विधानसभा का टिकट देगी,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-09-at-08.32.54-1-1024x485.jpeg)
गजराज सिंह बिष्ट के द्वारा बताया गया कि मैं किसान परिवार से आता हूं तथा मेरे पिताजी दूध बेचन का व्यवसाय करते थे इसके बाद भी पार्टी ने मुझ पर विश्वास कर एक छोटे से कार्यकर्ता से विगत त्रिवेंद्र रावत सरकार में मंत्री पद जैसे सम्मानित पद पर सुभोषित किया जो मेरे लिए गर्व का विषय है आगे आगे भी पार्टी का जैसा आदेश होगा मेरे लिए मान्य होगा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/011.jpg)
गजराज सिंह बिष्ट लिए उनके जानने वाले लोग एक जिंदादिल व हमदर्द व जन नेता की छवि देखते हैं इस पर गजराज सिंह बिष्ट हंसते हुए जवाब देते हैं कि यह आप व जनता का प्यार है जो वह गजराज सिंह बिष्ट को इस लायक समझती है अगर पार्टी में 2022 विधानसभा में मुझे टिकट दिया तो मैं विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं को मुख्य रूप से उठाकर उनका निस्तारण करने के लिए भरसक प्रयत्न करूंगा,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-09-at-08.32.53-1024x509.jpeg)
वर्तमान समय में चुनाव से ज्यादा कोविड-19 संक्रमण में अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने में लगा रहा हूं जैसे कि लोगों को दवाई उपलब्ध कराना व उनके साथ मिलना जुलना जिससे कि कोविड-19 संक्रमण में लोग अपने आप को अकेला महसूस ना करें यह मेरा प्रथम कर्तव्य मैं सोशल मीडिया पर वक्तव्य देकर नहीं जमीन पर रहकर अपना काम करने पर विश्वास रखता हूं जो लोग सोशल मीडिया पर यह कह रहे थे भारतीय जनता पार्टी के लोग कोरोना संक्रमण फैलाने में आगे हैं उन लोगों को यह भी सोचना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर उनकी समस्या सुनकर निस्तारण करने के लिए लगा है ना कि सोशल मीडिया पर बयान जारी कर इतिश्री कर ले रहा है,
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/002-1-854x1024.jpg)
गजराज सिंह बिष्ट के साथ उनकी इन सब बातों से हटकर जनहित के मुद्दे पर भी बात की गई जिसमें लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोजाजाली क्षेत्र मैं शनी बाजार के सामने बह रहे गंदे नाले की वजह से हल्द्वानी शहर का दूषित पानी गोजाजाली क्षेत्र में रह रहे लोगों के लिए एक अभिशाप बना हुआ है जिससे गोजाजाली की जनता में आक्रोश पाया जाता है जिसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को 2022 के विधानसभा चुनाव में उठाना पड़ सकता है इस संबंध में उनके द्वारा बताया गया की जहां तक मुझे जानकारी है लालकुआं के विधायक नवीन दुमका जी के द्वारा इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है उम्मीद है विधान सभा इलेक्शन से पहले ही नाले की निकासी का समाधान हो जाएगा
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-06-09-at-08.32.53-1-1024x509.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/ATUL-AN-81.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/06/WhatsApp-Image-2021-05-18-at-06.19.34-85-1024x384.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595