04 लाख 03 हजार रूपये के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार नौकर ने तोडा मालिक का भरोसा

04 लाख 03 हजार रूपये के साथ 02 व्यक्ति गिरफ्तार नौकर ने तोडा मालिक का भरोसा
ख़बर शेयर करें -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्ट ने टीम को दिये 01 हजार रूपये नगद ईनाम

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | जानकारी के मुताबिक दि0 30/12/2021 को शिकायत कर्ता तौफीक उर रहमान पुत्र तबीब उर रहमान निवासी उत्तर उजाला नगरा मस्जिद के पास हल्द्वानी ने कोतवाली हल्द्वानी में शिकायती पत्र दिया पत्र में तौफीक उर रहमान ने अपने ही नौकर द्वारा आडत मण्डी की अलमारी का ताला तोड़कर 04 लाख 55 हजार रूपये की चोरी किये जाने की बात बताई गई। इसके संबंध में थाना हाजा पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या – 663/2021 धारा 457/381 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । एवम पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भी प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को लेकर तैयारियां को लेकर बोले भट्ट>वीडियो


उक्त चोरी की घटना के अनावरण हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में उ0नि0 प्रकाश चन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस जांच में तौफीक उर रहमान के बयानों के आधार पर ज्ञात हुआ कि तौफीक उर रहमान के घर से 4 लाख 55 हजार रूपये की चोरी हुई है । इस घटना के अनावरण हेतु पूर्व में प्रकाश में आये अपराधियों से पूछताछ एवं मुखबिर खास जानकारी ली गई |
घटना स्थल के आस- पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया , इस क्रम मे दि0 06/01/2022 को पुलिस टीम द्वारा 1-अभि0 सोनू पुत्र रामधनी निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष 2- शिव सिंह पुत्र हृदय लाल साहू निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष को दिनेशपुर मोड़ रूद्रपुर उधमसिंहनगर से गिरफ्तार किया गया ।
अभि0गणओं से पूछताछ करने पर मुकदमावाला से संबंधित चोरी गये रूपये 04 लाख 3 हजार रू0 पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गए। । अभि0 सोनू ने बताया कि हल्द्वानी में जिस आडत में मैं काम करता था वहीं से हम दोनों ने अलमारी से पैसे चुराए थे जिसमें से 50 हजार रूपये मैने अपने ससुर महंगुलाल निवासी भोगवापुर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 को दिये हैं जिसकी गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु पुलिस टीम को रवाना किया गया है ।
गिरफ्तार/फरार अभियुक्तगण
1-अभि0 सोनू पुत्र रामधनी निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 28 वर्ष
2- शिव सिंह पुत्र हृदय लाल साहू निवासी चांदपुर चौकी महचा मन्दिर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0 उम्र 21 वर्ष
3-फरार अभि0 महंगुलाल निवासी भोगवापुर थाना खागा जिला फतेहपुर उ0प्र0
अभि0गण से बरामदगीः- रूपये 4 लाख 3 हजार रू0
पुलिस टीम
1- उ0नि0 विजयपाल चौकी प्रभारी मण्डी
2- उ0नि0 प्रकाश चन्द्र
3- कानि0 अरूण राठौर
4- कानि0 विरेन्द्र सिंह

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...