संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों से तथाकथित पति पत्नी पत्रकार द्वारा सेवानिवृत्त अवर अभियंता से 20 लाख की रंगदारी का मामला पहुँचा आईजी कुमाँऊ तक जानकारी के मुताबिक धान मिल ओम विहार हल्द्वानी निवासी सेवानिवृत्त अवर अभियंता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वर्ष 2021 में उन्होंने
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/768-512-12537135-2-12537135-1626947734505.jpg)
जिला विकास प्राधिकरण से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी। आरोप लगाया कि खुद को पत्रकार बताने पति पत्नी उन्हें लगातार ब्लैकमेल कर रंगदारी मांग रहे हैं।
पति पत्नी द्वारा तथाकथित पत्रकार बताकर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है पूरे मामले में पत्रकार पति और -पत्नी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण के सेवानिवृत्त अवर अभियंता ने
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/DSC_0105.jpg)
आईजी कुमाऊं से शिकायत की थी।
कहना है कि वर्ष 2019 में दोनों ने कई मुद्दों पर उन्हें धमकाना शुरू कर दिया था और तब से ब्लैकमेल कर उनसे रंगदारी वसूलने लगे। सामाजिक प्रतिष्ठा
देखते हुए उन्होंने कई बार आरोपियों की डिमांड भी पूरी की। सेवानिवृत्ति के बाद भी आरोपियों की ओर से रंगदारी मांगने का सिलसिला जारी रहा। आरोपियों ने सोशल मीडिया पर कई झूठी पोस्ट कर उनकी छवि को खराब किया। कहा कि आरोपियों की ओर से उन्हें जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है।
इस संबंध में वह कई बार पुलिस से शिकायत भी कर चुका है। कहा कि अब आरोपियों ने उनसे 20 लाख रुपये की डिमांड की है। इससे वह और उनका परिवार मानसिक रूप से परेशान है। कई बार पुलिस से शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत का संज्ञान लेते हुए आईजी डाॅ. नीलेश आनंद भरणे ने
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/06/demo-image-01-11.jpg)
एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि आरोपी पति पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595