हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर हाइवे मार्ग पर संचालित हो रहे फ़ूड वैन एवम फड़ बड़े हादसे का इंतज़ार ज़िम्मेदार ?

हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर हाइवे मार्ग पर संचालित हो रहे फ़ूड वैन एवम फड़ बड़े हादसे का इंतज़ार ज़िम्मेदार ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | > माननीय उच्चतम न्यायलय नैनीताल के द्वारा विगत माह: अतिक्रमण के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए |

ज़िले के शहरो – हल्द्वानी – नैनीताल – भवाली – रामनगर मार्गो पर संचालित फ़ूड वैन एवम अन्य कारोबारियों द्वारा फ़ूड वैन एवम
फड़ो से हाइवे मार्ग को पर्यटकों व् आम जनमानस को सुचारु बेहतर यातायात व्यवस्था मुहैय्या करने के लिए शासन प्रशासन ,पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया गया था ,

यह भी पढ़ें 👉  अवैध शराब कारोबारियों के बुलंद हौसले

वही जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित थाने चौकी प्रभारियों को भी मुख्य्मार्गो से मार्गो पर संचालित फ़ूड वैन एवम अन्य फड़ो को हटाने के निर्देश दिए गए थे

समय समय पर शासन प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन द्वारा जनता को सुगम बेहतर यातायात व्यवस्था मुहैय्या कराने के लिए वैधानिक कार्यवाही करते हुए कदम भी उठाये जाते है ,परन्तु पुनः स्थिति जस की तस नज़र आती है

परन्तु वही देखने को मिला नैनीताल हाइवे मार्गो पर मार्गो पर संचालित हो रहे फ़ूड वैन एवम अन्य फड़ पर रात्रि के वक़्त लोगो की अत्यधिक भीड़ होने से मार्ग मार्ग पर उपभोक्ताओं के खड़े वाहनों से नैनीताल हाइवे मार्ग हो जाता है अवरुद्ध

सबसे अहम बात पहाड़ी शहरो में रात्रि 8 बजे से खाद्यान एवम अन्य अतिआवश्यक सामग्री ले जाने वाले बड़े वाहनों की नो एंट्री खोली जाती है , मुख्य मार्गो से भारी लोडेड वाहनों की आवाजाही होती है यदि ऐसे में मुख्य मार्गो पर संचालित फ़ूड वैन एवम अन्य कारोबारियों फड़ो आड़े तिरछे खड़े वाहनों अवरुद्ध मार्ग पर कोई बड़ा हादसा होता है ज़िम्मेदार ?

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...