संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | मुख्य विकास अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप जनपद दूरस्थ क्षेत्रों में बहुउद्देश्यीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि जनता की समस्याओं का उनके क्षेत्र में ही पहुंचकर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समाधान किया जा सके।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-08-30-at-7.58.55-AM-28.jpeg)
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे बहुउद्देशीय शिविर में जनता द्वारा उठाई जा रही समस्याओं को गंभीरता से लें व जो समस्याएं उनके स्तर की हैं उनका त्वरित समाधान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो समस्याएं बड़ी है या पॉलिसी मेटर अथवा स्वीकृति से संबंधित है उनको उच्चाधिकारियों को प्रेषित करें ताकि उनका समाधान उच्च स्तर से किया जा सके। जिला प्रशासन द्वारा सरकार जनता के द्वार के अंतर्गत जनपद के दूरस्थ क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय माजखेत में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाकर जन समस्याएं सुनी व उनका निराकरण किया। शिवर में 25 समस्यायें पंजीकृत हुई जिसमें से आधे से अधिक समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-09.49.24.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-09.49.28.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-09.49.26-1.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-09.49.26.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-09-at-09.49.29.jpeg)
क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा जनता बहुउद्देश्यीय शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं तथा विभिन्न विभागों द्वारा जो स्टाल लगाए गए हैं उनसे जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लें। उन्होंने कहा सरकार जनता के साथ हैं तथा प्राथमिकता से जनता की छोटी-बड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे क्षेत्रों में जाकर अनिवार्य रूप से नियमित भ्रमण करें व जनता की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करना सुनिश्चित करें।
शिविर में ब्लॉक प्रमुख गोविन्द सिंह दानू ने कहा कि सरकार जनता के साथ हैं तथा सबकी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जाएगा।
शिविर में समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, राजस्व, स्वास्थ्य, पंचायतराज, पशुपालन, स्वास्थ्य, आयुर्वेद एवं यूनानी, बाल विकास, ग्रामीण विकास आदि विभागों द्वारा स्टाल लगाकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारियां दी तथा शिविर में बाल विकास विभाग पोषण अभियान के तहत पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 10 बच्चो को मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया एवं 05 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट वितरित तथा कृषि विभाग 20 लाभार्थियों को कृषि यंत्रों का वितरण, पीएमजीएसवाई 32 लोगों को सड़क निर्माण के दौरान कटी नाप भूमि का मुआवजा चेक वितरण अतिथियों द्वारा किये गये। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा 16 लाभार्थियों को आवेदन पत्र एवं 05 दिव्यांग पत्र, 9 बृद्धा, 1 विधवा प्रमाण पत्र, राजस्व विभाग 15 लाभार्थियों को जानकारी, स्वास्थ्य विभाग 76 रोगियों को चिकित्सा सेवा प्रदान, उद्यान विभाग द्वारा 80 लाभार्थियों को बीज, पंचायत राज विभाग 15 प्रस्ताव आनलाईन, जिला पूर्ति 5 लाभार्थियों के राशनकार्ड, सहकारिता 17, उद्योग 23 लाभार्थियों को जानकारी, शिकायत प्रकोष्ट 25 शिकायतें दर्ज 7 निस्तारित किये गये। विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा स्टॉल लगाकर 25 लाभार्थियों को कानूनी सहायता संबंधी जानकारी दी गयी। इस अवसर पर हिमालय की रक्षा हेतु संकल्प लिया गया। पोषण माह सितंबर 2022 के उपलक्ष्य में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
शिविर में मुख्य रूप से जनता द्वारा सड़क पेयजल कृषि उद्यान शिक्षा स्वास्थ्य समाज कल्याण की समस्याएं उठाई गई। शिविर में प्रकाश सिंह निवासी भनार ने राजकीय हाईस्कूल में शिक्षकों की तैनानी, बलवन्त सिंह ने जंगली जानवरों से फसलों को नुकशान होने, गोविन्द कोरंगा निवासी भनार ने क्षतिग्रस्त पुलों के संबंध में, भूपाल सिंह कोरंगा ने चुचेर से ठेली 7 किमी सड़क चाहने, बलदेव सिंह ने कपकोट सिंचाई नहर कार्य करने के संबंध में, करम राम ने भूस्खलन होने से दीवार ध्वस्त होने के संबंध में देवी दत्त पाठक निवासी माजखेत ने दूरसंचार, सड़क, विद्युतत्र आयुर्वेदिक, उपकेन्द्र माजखेत में फार्मसिस्ट की नियुक्त हेतु, पशु सेवा केन्द्र संबंधी शिकायतें दर्ज करायी। अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह इमलाल ने सभी अधिकारियों को शिविर में उठाई गई समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश शिविर में दिए।
शिविर में ज्येष्ठ प्रमुख हरीश मेहरा, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोहर राम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह कोरंगा, ग्राम प्रधान माजखेत कविता आर्या, चुचेर भूपाल सिंह, लाथी लछी राम, जिला विकास अधिकारी संगीत आर्या, तहसीलदार कपकोट पूजा शर्मा, महाप्रबंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, मुख्य कृषि अधिकारी एस एस वर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या, जल संस्थान सीएस देवड़ी, युवा कल्याण अर्जुन सिंह रावत, सहकारिता गजेन्द्र सिंह, लघु सिंचाई विमल कुमार सैठा, उद्यान विभाग सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी व जनता मौजूद थी। कार्यक्रम का संचालन समाज कल्याण अधिकारी महेश चन्द्र तिवारी ने किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595