![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-10-05-at-11.42.55-918x1024.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/10/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-26.jpeg)
संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | जनपद में लगातार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 05-10-2021 को श्री कविंद्र शर्मा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक संजीत राठौर चौकी प्रभारी आरटीओ मय पुलिस बल के द्वारा मुखबिर की सूचना पर मां बाराही कॉलोनी के सामने से अभियुक्त शिवराज रावत पुत्र घनश्याम रावत निवासी गली नंबर 3 राजपुरा थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल को स्कूटी संख्या ,UK-04ae-3230 से अवैध शराब को परिवहन करते हुए 2 पेटी अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके द्वारा उक्त शराब का अवैध व्यवसाय ललित आर्या पुत्र भगत सिंह निवासी जवाहर ज्योति दुमवाडूंगा के साथ मिलकर किया जाना बताया स्वयं की निशानदेही पर 50 मीटर दूर एक जीने के नीचे 04 पेटी जिसमें 01 पेटी उपरोक्त मार्का अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल 03 पेटी शराब देशी शराब मार्का की बरामदगी करवायी इसी प्रकार अभियुक्त के कब्जे से 03 पेटी अंग्रेजी शराब व 03 पेटी देशी शराब मार्का कुल 288पव्वे के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना मुखानी में मुकदमा अपराध संख्या 278/21 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा स्कूटी को अवैध शराब को परिवहन किए जाने पर एम0वी0 एक्ट में सीज की गई। तथा उक्त मामले में ललित आर्या उर्फ लक्की की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है ललित आर्या पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहा है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक संजीत राठौर चौकी प्रभारी आरटीओ
2- कांस्टेबल दीवान राम
3- कांस्टेबल नवीन राणा
न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595
खबर शेयर करें…
खबर शेयर करें…
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595