रक्तदान शिविर बनभूलपुरा में 124 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

रक्तदान शिविर बनभूलपुरा में 124 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज बनभूलपुरा के लाइन नंबर 8 आज़ाद नगर में एक बेहतर विचारधारा
‘मौका दीजिए अपने खून को किसी की रगों में बहने का,
ये लाजबाव तरीका है, कई जिस्मों में जिंदा रहने का..
या यूं कहें कुछ लोगों का ज़िन्दगी से जी भर जाता है,
और कुछ लोग ज़िन्दगी को जी भर के जी लेते हैं,,
लेकिन रक्तदाता की मिसाल कुछ ऐसी है
जो ज़िन्दगी को दूसरे लोगों के लिए जीते हैं..
के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

यह भी पढ़ें 👉  ऊर्जा विभाग जिनकी बफौती उन्ही के शहर हल्द्वानी में भारी विधुत कटौती ?

कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सबसे ज़्यादा असर पड़ा, ऐसे में अस्पतालों में भर्ती मरीज को ब्लड की भी काफी ज़रूरत पड़ी लेकिन कुछ मरीजों को महामारी के चलते ब्लड नहीं मिल पाया, ऐसे में नगर के सामाजिक कार्यकर्त्ता और राजनितिक पार्टी के कार्यकर्ता जगह जगह रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं

यह भी पढ़ें 👉  जल संयोजन एक उपभोक्ता तीन ,एक उपभोक्ता को दशकों से पेयजल बिल नहीं ?

इसी कड़ी में हल्द्वानी में लाइन नंबर 8 आज़ाद नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन अब्दुल राज़िक़ द्वारा किया गया. ब्लड केम्प में सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा, और युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में भाग लिया। इस दौरान कई युवा ऐसे भी थे जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया था, और आम जनता से भी रक्तदान के लिए अपील करते नज़र आ रहे थे. वहीं कई रक्तदाता ऐसे भी थे जो 10 से ज़्यादा बार ब्लड डोनेट कर चुके थे. रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 4 बजे तक चला. इस दौरान 124 से लोगों ने रक्तदान किया। जिनमें 10 युवा हाफ़िज़ भी है.

यह भी पढ़ें 👉  लक्ष्य राजस्व वसूली रविवार को भी ऑफिस में मौजूद रहेंगे अधिकारी – UPCL
मंडी सचिव दिग्विजय का बड़ा एक्शन दालों की अवैध गाड़ियां व्यापारियों से ₹20000 वसूला जुर्माना

मंडी सचिव दिग्विजय का बड़ा एक्शन दालों की अवैध गाड़ियां व्यापारियों से ₹20000 वसूला जुर्माना

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़े खबर हल्द्वानी से मिल रही है जानकारी के मुताबिक...