नैनीताल पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा रखने का दिया संदेश

नैनीताल पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा रखने का दिया संदेश
ख़बर शेयर करें -

हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल द्वारा अपने कैंप कार्यालय हल्द्वानी मैं वृक्षारोपण कर धरा को हरा-भरा रखने का संदेश दिया गया।

इसी क्रम में श्री देवेंद्र पिंचा पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात जनपद नैनीताल सहित विजय थापा क्षेत्राधिकारी नगर नैनीताल, महेश चंद्रा प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य कर्मचारी गणों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल मे डा0 जगदीश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी, शांतनु पराशर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली हल्द्वानी/काठगोदाम परिसर में एवम जनपद के समस्त थाना/चौकी परिसरों में थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार हठधर्मिता पर उतारू हैं इसे किसी भी दशा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा-धीरेन्द्र कुमार पाठक

वृक्षारोपण के दौरान विभिन्न पौधों (सिल्वर ओके, तिमूर, बुरांश, देवदार, मोरपंख, तेजपात, तुन, सुरई, उतीस, पाकड़, शीशम सागौन सिरस एवं मौसमी फल-पूलम, अखरोट, काफल, बेल, माल्टा, नींबू, जामुन) इत्यादि पौधों का वृक्षारोपण किया गया।
जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम आज दिनांक 5 अप्रैल 2021 विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारंभ होकर आगामी 16 जुलाई 2021 हरेला पर्व तक संचालित रहेगा। जिसके अंतर्गत रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल प्रांगण में 1000, जनपद के थानों में 100-100 एवं चौकियों में 50-50 पौधों का पौधारोपण किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  वाल्मीकि जयंती एवं ईद ए-मिलाद के अवसर पर शहर में शोभा यात्रा के दौरान जानिए क्या रहेगा ट्रैफिक प्लान
नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, नविन मंडी में अतिक्रमणकारियों को छोड़नी होगी जमीन,,,डब्बू ---- मंडी परिषद अध्यक्ष डब्बू का कहा कि...