संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | जिला कार्यालय परिसर से सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी,ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी सहित अन्य के द्वारा सोमवार को कृषक महोत्सव का शुभारंभ करते हुए 3 कृषक रथों को हरी झंडी दिखाकर जनपद के सभी 24 न्याय पंचायतों के लिए रवाना किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-24-at-02.20.39.jpeg)
रथ नंबर 1 में सहायक कृषि अधिकारी राना सिंह (9301481084), रथ 2 में आशुतोष सिंह (9411354948) व रथ नंबर 3 मे मनीष चंद्र नरियाल (847784878) टीम लीडर है, जिनके नेतृत्व में कृषक रथों के माध्यम से लोगों को किसानों को खेती के आधुनिक तौर-तरीकों व कृषि सम्बंधित अन्य जानकारी दी जाएगी। कृषि रथ 25 अप्रैल से 2 मई तक निरंतर भृमण करेंगे। 25 अप्रैल को खर्ककार्की, भूमलाई और कमलेख, 26 अप्रैल को सिमलटा, कीमतोली चौड़ामेहता, 27 अप्रैल को दूबड़जैनल, वलसों व देवीधुरा, 28 अप्रैल को सिमयाउरी, ढोरजा व रौलमेल, 29 अप्रैल को सिप्टी, बसकुनी व चौड़ाकोट, 30 अप्रैल को स्वाला, डूमडाई, रैघाव, 1 मई को बमनजौल, रैशाल, बाराकोट तथा 2 मई को मोहनपुर, कोलीढेक एवं बपरू न्याय पंचायतों में भ्रमण पर रहेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं जिला स्तर पर किसानों हेतु चलाई जा रही सरकार की विभिन्न कृषि योजनाओं,कार्यक्रमों तथा विभिन्न प्रकार की दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। रथ जिले के सभी 24 न्याय पंचायतों में रोस्टर के अनुसार भ्रमण करेंगे और किसानों को कृषि संबंधी जानकारियां देंगे। माननीय मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री की मंत्री की मंशा के अनुरूप इसे कृषि महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, ज्येष्ठ प्रमुख मोनिका बोहरा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सतीश पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी आरएस रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जीएस भंडारी आदि मौजूद रहे।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595