नशे का सौदागर 384.08 ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

नशे का सौदागर 384.08 ग्राम अवैध चरस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/सेवन के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत

आज दिनांक 24-11-2021 को कविंद्र शर्मा थानाध्यक्ष मुखानी के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0नि0 त्रिभुवन जोशी चौकी प्रभारी आम्रपाली मुखानी ,उप निरीक्षक त्रिभुवन सिंह, का0 भगवत परिहार, कांस्टेबल अरविंद सिंह चंदेल के द्वारा थाना/चौकी क्षेत्र में अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु चैकिंग अभियान के दौरान 38 वर्षीय, बदियाकोट, थाना कपकोट, जिला बागेश्वर निवासी एक व्यक्ति को मानस नशा मुक्ति केंद्र मेडिकल स्टोर के सामने से कुल 384.08 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए संबंधित के विरुद्ध थाना मुखानी में धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस पूछताछ मैं उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया कि वह चरस नाथूपुर पाडली लामाचौड मुखानी निवासी व्यक्ति से खरीदता है और फिर, आम्रपाली इंस्टीट्यूट के पास लडको को बेचता है उक्त अभियुक्त के बयानों के आधार पर चरस बेचने वाले व्यक्ति के विरुद्ध भी पुलिस कार्रवाई प्रचलित है। पुलिस टीम में -उ0नि0 त्रिभुवन जोशी प्रभारी चौकी आम्रपाली थाना मुखानी -उ0नि0 त्रिभुवन सिंह
कॉन्स्टेबल अरविंद चंदेल 4-कॉन्स्टेबल भगवत परिहार(थाना मुखानी)।

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जाम से निपटने एवम अतिक्रमण पर जिलाधिकारी के सख्त निर्देश,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,, आगामी पर्यटन सीजन की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत जिलाधिकारी वंदना ने नैनीताल भवाली क्षेत्र का...