सब्जी की आड़ में नशे का कारोबार पुलिस ने किया गिरफ्तार,, जानिए कहा

सब्जी की आड़ में नशे का कारोबार पुलिस ने किया गिरफ्तार,, जानिए कहा
ख़बर शेयर करें -

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,,,विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर जनपद बिजनौर के चांदपुर से मिल रही है जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश के शिमला निवासी इरफान पुत्र सुलेमान अब्दुल बारी उर्फ रहमान पुत्र लियाकत अली महबूब पुत्र नूर अहमद निवासी थाना व जनपद शिमला हिमाचल प्रदेश सब्जी और उसकी आड़ में छुपा कर 19 बोरी प्याज, 13 बोरी बंद गोभी रखें प्लास्टिक के 8 बोरों में 380 किलो डोडा बरामद क्या है

पुलिस के अनुसार यह आरोपी बिहार और झारखंड से डोडा लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में बेचने का काम करते थे और अच्छी खासी रकम कमाते थे। पकड़े गए डोडा की कीमत लगभग 15 लाख बताई जा रही है। नशे के सौदागरों के हौसले बुलंद सब्जी की आड़ में पहाड़ी क्षेत्र में करते हैं डोडा सप्लाई। जनपद बिजनौर के चांदपुर में चांदपुर पुलिस और सर्विलांस टीम ने चेकिंग के दौरान 380 किलो डोडा सहित तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया तीनो तस्कर डोडा बिहार से हिमाचल लेकर जा रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन मोबाइल और 38000 रुपए की नकदी के साथ , इस संबंध में थाना चांदपुर पर मुकदमा संख्या 183/2024 धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम इरफान आदि उपरोक्त तीन अभियुक्त पंजीकृत किया जाए। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार का जेल भेजने की कवायत में जुट गई और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।