शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश

शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | ,,,,,,, प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मण्डल का एक शिष्टमंडल केंद्रीय सयोजक धर्म यादव व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा के नेतृत्व में हलद्वानी के प्रभारी निरीक्षक उमेश मलिक से कोतवाली हल्द्वानी से मिलकर बढ़ती चोरिया, आपराधिक वारदातो समाज विरोधी कार्यों पर रोक लगाने एवम युवाओं को प्रतिबंधित नशा बेचने वालो को रासुका के तहत जेल भेजने की बात रखी

व्यापारी संगठन के महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल व प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि शहर में चोरियो की बाड़ सी आ गई हे आपराधिक वारदाते बड़ गई हे जिससे लोगो में भय व्याप्त हो गया हे अक्सर सड़कों में तेज गति से बाइक रेस की भांति युवा मोटर साइकिल चला रहे हे इन बाइकरो में कोई नियंत्रण नहीं होने की वजह से दुर्घटना का खतरा बड़ गया हे नियम विरुद्ध कारो में लोग हूटर बजाने की वजह से आम लोगो में भ्रम की स्थिति बन गई हे शहर के कई क्षेत्रों में सफेदफॉस लोगो की आड़ में समाजविरोधी कार्य बड़ गए हे और सबसे प्रमुख समस्या युवा नौजवान बच्चें प्रतिबंधित नशे के शिकार होते जा रहे हे जिससे उनके भविष्य पर खतरा बढ़ता जा रहा हे क्योंकि यही युवा देश का भविष्य हे

यह भी पढ़ें 👉  ABVP में दमखम छात्र संघ चुनावो में विजय पताका फ़ैऱायेंगे हम-एबीवीपी प्रत्याशी कौशल बिरखानी>>देखे VIDEO

संगठन के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर से बढ़ती चोरियो आपराधिक घटनाओं तेज बाइकर्स पर रोक लगाने और युवाओं को प्रतिबंधित नशा उपलब्ध करवाने वाले लोगो पर रासुका के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग की सभी ने चेतावनी भी दी यदि व्यापार मंडल की समस्या पर निराकरण नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा कोतवाल से मिलने वाले लोगो में केंद्रीय सयोजक धर्म यादव प्रदेश अध्यक्ष सुभाष मोंगा महानगर अध्यक्ष राजीव अग्रवाल प्रदेश संगठन प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता पूर्व पार्षद राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना नगर महामंत्री ऋषभ पाठक विजय शर्मा प्रमोद गोल्डी मेहबूब अली गौरव अग्रवाल परबजोत चंडोक रामप्रसाद कश्यप चमन गुप्ता राकेश दुआ विजय जायसवाल हितेश कांडपाल धर्मेंद्र बॉस राजीव शर्मा दीवान बिष्ट आदि दर्जनों व्यापारी उपस्थित थे