संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपाखी के समीप नैनीताल से गोपेश्वर की तरफ जा रही रोडवेज बस और हल्द्वानी से डंपर में अचानक जोरदार भिडंत हो गई। भिडंत इतनी जोरदार थी कि बस का अलगा हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। भवाली अल्मोडा राष्ट्रीय राजमार्ग गरमपानी के पास दोपाखी में सुबह नैनीताल से आ रही रोडवेज बस तथा अल्मोड़ा से हल्द्वानी की तरफ जा रहे डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस में बैठे सभी यात्रियों की चीख पुकार निकल गयी। घटना के बाद बस में सवार 11 लोगो मे से चालक समेत 3 लोग घायल हुए।
घटना के बाद हाइवे में लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का जायजा लिया और बमुश्किल हाईवे में यातायात सुचारू कराया गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि रोडवेज बस में चालक तथा परिचालक समेत 9 यात्री सवार थे। जिसमें बस चालक और दो यात्री चोटिल हुए जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। साथ ही अन्य सवारियों को दूसरे वाहन से गंतव्य की ओर रवाना किया।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595