डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन में की गई लापरवाही मृतका के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया

डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन में की गई लापरवाही मृतका के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

काशीपुर। जानकारी के मुताबिक सूत्रों से ज्ञात हुआ टांडा उज्जैन निवासी कन्हैया की पत्नी मिथलेश को बच्चेदानी में रसौली है। जिसका ऑपरेशन कराने हेतु उसने मंगलवार की सुबह टांडा उज्जैन क्षेत्र में स्थित सहारा अस्पताल में भर्ती कराया था। निजी अस्पताल में रसौली के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए अस्पताल के बाहर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। उधर मृतका के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर ऑपरेशन में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने बताया कि इस हेतु अस्पताल ने 15 हजार रूपये भी जमा कराये। कल फिर 10 हजार रूपये जमा कराए। रुपए जमा होने के बाद डॉक्टर ने महिला को बाहर ले जाने के लिए कह दिया। वह मिथलेश को मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों का कहना था कि मिथलेश की मौत डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन में की गई लापरवाही की वजह से हुई है। मौत से गुस्साये परिजनों व अन्य लोगों ने दढ़ियाल बस स्टैण्ड के निकट शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी जितेन्द्र कुमार मय फोर्स के मौजूद हैं।

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जौलासाल रेंज में वनाग्नि नियन्त्रण हेतू व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की नई कहानी‘‘>VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,, ‘‘हल्द्वानी वन प्रभाग की जौलासाल रेंज में द्ष्टि वनाग्नि सुरक्षा अभियान, सफलता की...