हेल्थ एंड हैप्पीनेस कार्यक्रम में आयुर्वेद से कैंसर जैसी बीमारी के बारे में बताया गया > VIDEO
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | आज हल्द्वानी में हेल्थ एंड हैप्पीनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया जो अपने आप में पूर्णता लिए हुए था जिसमे आयुर्वेद से कैंसर जैसी बीमारी से बचाव कैसे करे इस पर विश्वप्रांगड आर्युवेद से dr.अंकिता गर्ग गुप्ता, ने महिलाओं को जानकारी दी ।
Physiotheripist dr.Manisha Gupta ने शरीर के सभी अंगों में दर्द और गंभीर बीमारियों से फिजियोथेरिपि से कैसे इलाज संभव है, पर लोगो को अवगत कराया ।
समिति की अध्यक्ष गीतू केसरवानी ने मिलेट्स के प्रति महिलाओ को जागरूक किया उन्होंने बताया कि यदि हम अपने भोजन में गेंहू और चावल जैसे अनाज को श्रीधान्य मिलट्स से बदलते है तो उसके क्या लाभ हमारे शरीर को मिलेगा , और गेंहू चावल किस तरह से हमे बीमारियों की ओर ले जाता है ,उसके क्या क्या नुकसान होते हैं उसकी जानकारी दी।
Shridhanya Millets यदि हम रोज खाते है तो हमारी सभी बीमारियां खत्म हो सकती है ,उन्होंने millets से क्या क्या खाना बनाया जा सकता है इसकी भी जानकारी दी।
आज कि stress भरे जीवन में परिवार dipression ki taraf बढ़ता जा रहा है , मानसिक बीमारी से कैसे हम अपने आप को बचा सकते है इस विषय पर
आर्यमन आदित्य बिड़ला स्कूल की काउंसलर एवं psychtheripist, mrs. सिमरन रेहिल जी ने महिलाओं का मार्गदर्शन दिया ,एवम ध्यान भी कराया । कार्यक्रम का संचालन अनिता केसरवानी ने किया।
कार्यक्रम में,महामंत्री बबिता केसरवानी, कल्पना केसरवानी,सारिका, किरन केसरवानी, चेतना,मंजू,मीनाक्षी,sushma ,meenu,कोमल , आदि की उपस्तिथि रही।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595