![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-22-at-11.56.04-1024x485.jpeg)
NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) आज प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के द्वारा एक निजी रेस्टोरेंट में सरकार द्वारा 2:00 बजे से बाजार बंद करने व्यापारियों एवं आम जनता के लिए अहित बताते हुए एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया प्रेस वार्ता में बताया गया कि प्रदेश सरकार के द्वारा करोना को लेकर 2:00 बजे से जो बाजार बंदी के आदेश पारित किए गए हैं
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/DSC_0113-1024x683.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-07-at-22.05.51-103-886x1024.jpeg)
वह व्यापारियों एवं जनता के लिए काफी अहित साबित हो रहे हैं व्यापारी नेताओं का कहना है कि 2:00 बजे तक बाजार खोलने से मांगलिक कार्यों के समय दुकानों में अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है क्योंकि व्यापारियों को केवल 4 घंटे का ही समय कारोबार करने के लिए मिल रहा है वहीं उपभोक्ता विशेष रूप से वैवाहिक कार्य वाली दुकानों पर अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-31-at-12.04.57-24-1024x640-73.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/DSC_0187-2-1024x683.jpg)
जिसके कारण का कोविड नियमो का अनुपालन भी नहीं हो पा रहा है व्यापारियों के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि बाजार का समय शाम 6:00 बजे तक खोलने का व्यवस्था रखी जाए ताकि अव्यवस्था का माहौल ना बन सके संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार दोहरे मापदंड ना अपनाएं संक्रमण काल में लोगों के जीवन बचाने को प्राथमिकता देनी होगी वही सरकार एक और देश में जगह-जगह चुनाव करवा रही है जहां लाखों की भीड़ नेतागण संबोधित कर रहे वही नेता लोगों को नसीहत दे रहे हैं कि फेस मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें सभी प्रकार के आयोजन मेले आदि भी संचालित किए जा रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/DSC_0507-2-1024x683.jpg)
विशेष ब्यान, व्यापार को बंद कराकर संक्रमण को कैसे सरकार रोक पाएगी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि उनकी वार्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय से हुई कार्यालय के द्वारा शीघ्र ही समाधान निकलेगा हम अपनी सभी नगर महानगर जिला इकाइयों से आग्रह करते हैं कि अपने अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाए एवम मांग रखी जाए कि बाजार का समय साय 6:00 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत दी जानी चाहिए प्रदेश सरकार के द्वारा व्यापारियों की मांग पर यदि गौर नहीं किया जाता है तो प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल प्रदेश व्यापारी असहयोग आंदोलन चलाएंगे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-22-at-11.56.04-2-1024x485.jpeg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-03-11-at-03.28.06-106.jpeg)
वही देखा गया प्रेस वार्ता के दौरान हल्द्वानी में संचालित चारों व्यापार मंडल व्यापारियों की समस्या के लिए एक मंच के नीचे एकत्र नहीं दिखे हमारे द्वारा सवाल किए जाने पर अध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि हल्द्वानी में अलग-अलग नामों से व्यापार मंडल अपनी दुकानें खोले बैठे जो पदाधिकारी हैं हम उनसे इस विषय में नहीं कह सकते हमारे द्वारा व्यापारी हितों की लड़ाई आगे भी जारी रहेगी वही सवाल ही पैदा होता है जिस शहर में व्यापारियों और आम जनता की समस्या के लिए जब सभी व्यापार मंडल एक मंच के नीचे नहीं आ सकते तो ऐसे में सरकार व्यापारियों की बात कैसे सुनेगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595