संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी : नैनीताल रोड के एक कैफे में प्रेस वार्ता के दौरान मिडिया से रूबरू होते हुए दिल्ली से आए आयोजकों द्वारा बताया गया कि मिस्टर एंड मिस सिटी-2023 प्रतियोगिता को लेकर हल्द्वानी में पांच जुलाई को ऑडिशन होने जा रहा है , जिसमे इवेंट में ब्यूटी पैजेन्ट, फैशन शो, टैलेंट शो और अवार्ड शो आयोजित किए जाएंगे। जिसमें 18 से 28 साल उम्र के युवा निशुल्क भाग ले सकेंगे।



प्रतियोगिता के लिए ऑडिशन रुड़की, काशीपुर और हल्द्वानी में किए जाएंगे। जिसका रजिस्ट्रेशन निशुल्क होगा। हल्द्वानी में 5 जुलाई को ऑडिशंस होगें चयनित युवाओं को बड़े मंचों पर काम करने के तैयार किया जाएगा। प्रतियोगिता से जुड़े संगीत कौशिक ने बताया कि हमारे पुराने कंटेस्टेंट्स कई बड़े शहरों में फैशन, एडवरटाइजिंग और टीवी सीरियल व वेब सीरीज में भी काम कर रहे हैं। इस बार भी प्रतिभागियों को कई बड़े शो के लिए तैयार किया जाएगा। प्रतियोगिता का फाइनल 24 सितम्बर को शांगरी-ला होटल, क्नॉट प्लेस दिल्ली में होगा।
उन्होंने बताया कि आयोजन का मकसद लोगों में छुपी प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ ब्लाइंड बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था के चैरिटी के लिए काम करना है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595