70 के दशक से रेडियो रिपेयरिंग के छेत्र में आर के रेडियोज़ के स्वामी जैदी भाई ने तय किया लम्बा सफर

ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ,हालात-ए-शहर ,हल्द्वानी | आइये आज आपको बताते है एक शख्शियत से जिनका नाम है – सईद हुसैन निवासी जहानाबाद पीलीभीत उत्तर प्रदेश 1975 से – खलील टेक्निकल इंसिट्यूट बरेली में 2 साल का कोर्स किया तत्पश्चात बरेली में नानक चंद वालों के यहां जॉब किया | उसके बाद उसके बाद सन् 1985 में बरेली से हल्द्वानी पहुंच अपने कार्य चैत्र में रखा कदम , यही रेलवे बाजार में इंटरनेशनल रेडियोज जिनके स्वामी थे दत्ता के यहां जॉब करना शुरू करने के साथ शुरू किया एक लम्बा ज़िंदगी का सफर और आज भी कुमाउ गढ़वाल में एक मात्र रेडियो ट्रांज़िस्टर मरम्मत के चैत्र में अपना वर्चस्व कायम रखते हुए प्रदेश की जनता के दिलो दिमाग में अपनी अमिट चाप बनाने में काम्यादि की बुलंदियों पर है जी हां हम बात कर रहे है – आर के रेडियोज़ के स्वामी ( सईद हुसैन ) जैदी भाई की शख्शियत की जिन्होंने अपने ही शहर हल्द्वानी में 1985 से 1988 तक लगभग 3 वर्ष करने के पश्चात अपनी एक फर्म खोली आरके रेडियोज रेलवे बाजार हल्द्वानी के नाम बात की जाए तो 1988 से लेकर आज तक आरके रेडियोज़ के स्वामी जो कि जैदी भाई के नाम से पूरे कुमाऊं और गढ़वाल में आज भी एक शख्सियत के नाम से जाना जाता है

यह भी पढ़ें 👉  क्रिसमस नववर्ष की पूर्व संध्या 31st पर पर्यटकों की सुविधा हेतु नैनीताल का ट्रैफिक प्लान नहीं लगेगा वाहनों का लंबा जाम>>देखे VIDEO

एक जमाना था जब ग्रामोफोन और बिजली के रेडियो आया करते थे समय बदला और बदला दौर उसके बाद बैटरी चलित सैट आने शुरू हुए जिसमें मरफी , बुश, फिलिप्स, कंपनियों के दो बैंड और 3 बैंड के ट्रांजिस्टर आने शुरू हुए काफी लंबे समय तक ऐसे साईट लोकप्रिय रहे दौर बदला टेक्नोलॉजी बदली फिर इन ट्रांजिस्टर रेडियोज़ का स्थान पर सीडी प्लेयर ने ले लिया दौर तेज़ी से बदलता गया मल्टिनैशनल कम्पनियो के द्वारा यूएसबी पेनड्राइव वाले प्रॉड्क्टसों ने अपनी पैठ जमाई देश में और विदेशों में परंतु पुराने जमाने के बिजली के रेडियो मरफी बुश फिलिप्स के ट्रांजिस्टर दो बैंड वाले तीन बैंड वाले लुप्त होते गये ,सम्पूर्ण कुमाऊं और गढ़वाल में लगभग सभी टेक्नीशियनो के द्वारा रिपेयर करना पूर्णता बंद कर दिया

यह भी पढ़ें 👉  रहस्यमयी धमाके की एफआईआर दर्ज पुलिस जुटी जांच में धारा 436 के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

परन्तु रेडियो प्रेमियों की समस्याओं को देखते हुए जैदी भाई के द्वारा आज भी रेलवे बाजार में आर के रेडियो के नाम से अपना प्रतिष्ठान पूरे दमखम के साथ रिपेयरिंग का कार्य करते हैं ,यदि बात की जाए आज पूरे कुमाऊं और गढ़वाल में एकमात्र नाम है आर के रेडियोज जैदी भाई जो आज भी केवल आज भी ट्रांजिस्टर सीडी प्लेयर यूएसबी प्लेयर कंपनियों के एंपलीफायर अनेकों अनेक इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग पूरे विश्वास के साथ आज करते है जैदी भाई से सवाल किए जाने पर कि आज तो लगभग जो टेक्निशियन हैं उनके द्वारा ही काम बंद कर दिया गया है क्योंकि आज जो भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स हैं वह केवल यूज एंड थ्रो वाले आ रहे हैं जिनके स्पेयर पार्ट्स बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाते हैं वहीं जैदी भाई के द्वारा बताया गया कि आज भी उनके पास फिलिप्स ,मरफी ,बुश कंपनियों के सैटो के स्पेयर पार्ट मौजूद रहते हैं आज भी दूर-दूर इलाकों से पहाड़ों से लोग उनके पास पुराने से पुराने रेडियो एंपलीफायर सीडी प्लेयर रिपेयरिंग कराने के लिए पूरे भरोसे के साथ पहुंचते हैं यह भी अपने आप में एक मिसाल है जो मिसाल आर के रेडियोज़ स्वामी जैदी भाई ने कायम रखी है

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने ईजा बैणी महोत्सव में महिलाओं को किया सम्मानित

न सत्ता पक्ष , न विपक्ष , केवल जनतापक्ष **हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूलेऔर देखते रहे खबरे हल्द्वानी से **अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहरवेबसाइटwww.@halateshahar.inमेल आईडी atulagarwal9927@gmail.comन्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये *9927753077 ** 6399599595

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

देवखड़ी नाले के तेज़ बहाव में दो कारे फंसी सवारों की अटकी सांसे ज़िम्मेदार ? >VIDEO

संवाददाता * HSN * अतुल अग्रवाल > 9927753077 - हल्द्वानी | शाशन प्रशासन द्वारा भारी मानसून की बारिश के चलते जनता से लगातार अपील एवम...

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

200 करोड़ का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम चढ़ा गौला नदी की भेंट बचाने के लिए जनता के टैक्स का 66 करोड़ करने होंगे खर्च ,,,,,,,

HSN * संवाददाता अतुल अग्रवाल > 9927753077 < हल्द्वानी | लालकुंआ विधानसभा में वर्ष 2017 में 200 CR से बना हल्द्वानी का ड्रीम प्रोजेक्ट (...