1- जहीर पुत्र मौ० खालिद नि० ला० नं०-06, आजाद नगर बनभूलपुरा, उम्र 40 वर्ष।
मो० शाकिर उर्फ लाला पुत्र यामिन नि० उत्तर उजाला नाले पर वार्ड नं0-29. बनभूलपुरा उम्र-50 वर्ष।
दानिश खान पुत्र स्व० फयाज खान नि० लाल मस्जिद के सामने ला0नं0-18 वार्ड नं०-29, बनभूलपुरा उम्र 35 वर्ष।
- जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा एस०एस०पी० नैनीताल के निर्देशन में प्रकाश चन्द्र एसपी सिटी हल्द्वानी, हरबन्स सिंह एसपी सिटी नैनीताल के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीमों द्वारा घटनास्थलों के आसपास के CCTV के अवलोकन एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 08 फरवरी को बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों द्वारा पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटना के सम्बन्ध में थाना-बनभूलपुरा 03 अभियोग दर्ज किये गये हैं।
बनभूलपुरा हिंसा में पुलिस की बड़ी कार्यवाही,3 ओर आरोपीयों को किया गिरफ्तार,अब तक 92 उपद्रवियों की हो चुकी है गिरफ्तारी।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुई हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। जहां पुलिस की धर पकड़ में अब तक सभी वांटेड आरोपी पकड़े जा चुके हैं । हिंसा मामले में बीते दिनों पांच आरोपी महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया था। वहीं उपद्रव में शामिल 3 और उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हिंसक घटना में अब तक 92 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये प्रहलाद नारायण मीणा, घटनास्थलों के आसपास स्थित घरों में दबिश दी गयी और उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 89 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये।
इसके अतिरिक्त उपरोक्त हिंसक घटना में संलिप्त अन्य 03 उपद्रवियों को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 92 उपद्रवियों की गिरफ्तारी की गयी है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595