संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2021/12/1635220707846-17.jpg)
हल्द्वानी | आज हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में एचपी मजदूर संघ का धरना चेतावनी के तौर पर रोजगार जागरण संध्या के रूप में पिछले 95 से बुद्धपार्क हल्द्वानी में जारी रहा जिसमें एचपी के सभी कर्मचारी 24 घंटे के लिए धरने पर बैठे एचपी मजदूर संघ का कहना है कि कर्मचारी जब तक न्याय नहीं मिल जाता , एवं उत्तराखंड सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर युवाओं को रोजगार नहीं दे सकते तो किस मुंह से सत्ता के लिए वोट मांगते हैं
आंदोलन को और ज्वलंत करने के लिए हुंकार भरी ,इसी क्रम में एचपी मजदूर संघ द्वारा कहा गया कि 5 बार मुख्यमंत्री के द्वारा कोरा आश्वासन देने के बाद भी अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता तो इस आंदोलन को और भी उग्र करने के लिए हम को बाध्य होना पड़ेगा जिसमें सरकार का विरोध क्रमिक आमरण अनशन ,विधानसभा का घेराव ,मुख्यमंत्री आवास का घेराव, शामिल होंगे धरने में विनीत कपिल ,गंगा सिंह, भवान सिंह ,धीरेंद्र मेहरा ,कमल उपाध्याय, विनोद सुयाल , प्रीति, पूजा, रेखा, मनोज पंतोला , निर्मल पंत ,अरुण ,रजत, हरेंद्र एव सभी कर्मचारी उपस्थित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595