थाना दिवस“ के अवसर पर 176 व्यक्तियो की 80 जन शिकायतों मैं से 79 शिकायतों का त्वरित निराकरण

थाना दिवस“ के अवसर पर 176 व्यक्तियो की 80 जन शिकायतों मैं से 79 शिकायतों का त्वरित निराकरण
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल डॉ0 नीलेश आनंद भरणे द्वारा चलाई गई पहल थाना दिवस् प्रथम शनिवार को आमजन की शिकायतों को सुनने एवं त्वरित निस्तारण हेतु थाना दिवस मनाए जाने के निर्देश के क्रम में प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु थाना दिवस मनाये जाने हेतु पुलिस समस्त थाना प्रभारियों को दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनांक04 -12 -2021 को जनपद नैनीताल के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत थाना दिवस का कैम्प लगाकर थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत आम जनमानस की समस्याओं को सुना गया। उक्त थाना दिवस के मौके पर कुल 176 लोग मौजूद रहे जिसमें से कुल 80 लोगों के द्वारा अपनी समस्यओं को पुलिस के समक्ष रखा गया पुलिस द्वारा मौके पर कुल 79 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष 01 शिकायतें जिनका त्वरित निस्तारण नहीं किया जा सकता था जिस हेतु कार्यवाही प्रचलित है।

यह भी पढ़ें 👉  30 दिसम्बर हल्द्वानी में मोदी के कार्यक्रम को लेकर वाहनों हेतु रूट/डायवर्जन प्लान

थाना दिवस के माध्यम से प्राप्त जनपद के थानों में प्राप्त जन शिकायतों का थानावार विवरण
➡️ प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल डी.आर. वर्मा की अध्यक्षता में थाना मल्लीताल में प्राप्त 15 जन शिकायतों में 14 का त्वरित निस्तारण शेष 01 शिकायतें।
➡️ प्रभारी थाना मल्लीताल दीपक बिष्ट तल्लीताल की अध्यक्षता में थाना तल्लीताल को प्राप्त 03 जन शिकायतों में 03 का निस्तारण
➡️ एसएसआई भवाली प्रकाश मेहरा की अध्यक्षता में कोतवाली भवाली को प्राप्त 06 जन शिकायतों में 06 का निस्तारण

यह भी पढ़ें 👉  घटिया दर्जे की राजनीति कर रही हैं आप: चौहान


➡️ विमल मिश्रा थानाध्यक्ष भीमताल की अध्यक्षता थाना भीमताल को प्राप्त 06 जन शिकायतों में 06 का निस्तारण


➡️ महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर की अध्यक्षता में थाना मुक्तेश्वर को प्राप्त 03 जन शिकायतों में 03 का निस्तारण
➡️ बलवन्त सिंह कम्बोज थानाध्यक्ष बेतालघाट की अध्यक्षता मैं थाना बेतालघाट को प्राप्त 02 जन शिकायतों में 02 का निस्तारण।

यह भी पढ़ें 👉  भाई बहन के अटूट बंधन रक्षाबंधन पर धामी ने उत्तराखंड की महिलाओं को दिया तोहफा>VIDEO

➡️ प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम की अध्यक्षता मैं आयोजित थाना काठगोदाम को प्राप्त 07 जन शिकायतों में 07 का त्वरित निस्तारण।
➡️ प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार की अध्यक्षता में थाना दिवस में थाना लालकुआं को प्राप्त 14 जन शिकायतों में 14 का निस्तारण।
➡️ थानाध्यक्ष मुखानी कविंद्र शर्मा की अध्यक्षता में थाना मुखानी को प्राप्त 09 जन शिकायतों में 09 का निस्तारण।


➡️ ऑसिफ खान थानाध्यक्ष बनभूलपुरा की अध्यक्षता में थाना वनभूलपुरा को प्राप्त 08 जन शिकायतों में 08 का निस्तारण किया

मंडी सचिव दिग्विजय का बड़ा एक्शन दालों की अवैध गाड़ियां व्यापारियों से ₹20000 वसूला जुर्माना

मंडी सचिव दिग्विजय का बड़ा एक्शन दालों की अवैध गाड़ियां व्यापारियों से ₹20000 वसूला जुर्माना

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़े खबर हल्द्वानी से मिल रही है जानकारी के मुताबिक...