20 वर्षो से राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रदेश में लूट खसोट की विकास के नाम पर जनता को ठगा-यूकेडी

20 वर्षो से राष्ट्रीय पार्टियों ने प्रदेश में लूट खसोट की विकास के नाम पर जनता को ठगा-यूकेडी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

हल्द्वानी | बुध पार्क हल्द्वानी में सांकेतिक धरने के माध्यम से भू कानून लागू मूल निवास बेरोजगारों को रोजगार के लिए एक दिवसीय धरना बुध पार्क में धरना दिया गया सरकार को चेतावनी हुए वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में अगर राज करना होगा तो क्षेत्र के लोगों की भावनाओं को समझना होगा उनकी समस्याओं को समझना होगा मगर 20 सालों से इन राष्ट्रीय पार्टियों ने शिवाय लूट खसोट के अलावा यहां पर विकास के नाम पर सिर्फ जनता को ठगा है अगर जनता उत्तराखंड क्रांति दल को मौका देती तो आज उत्तराखंड की दशा और दिशा कुछ अलग होती क्योंकि संघर्ष यूकेडी जनता के लिए हमेशा पूरे 5 साल लगातार करती है राष्ट्रीय पार्टी सिर्फ इलेक्शन आता है और दिखावा करती हैं और लोगों के ऊपर कल आती है और लोग बरगलाने में आ जाते हैं और फिर 5 साल के लिए ठगे जाते हैं सभी वक्ताओं ने अपनी बातें रखी धरना रवि वाल्मीकि के नेतृत्व में हुआ महानगर अध्यक्ष धरने में सुशील उनियाल केंद्रीय महामंत्री भुवन जोशी केंद्रीय उपाध्यक्ष एनडी तिवारी भावना दिनेश चंद्र नौटियाल नरेंद्र कुमार पांडे रमेश पाठक रमेश जलाल उत्तम बिष्ट गोविंद सिंह सत्येंद्र कुमार विशाल कुमार आदि लोग शामिल थे

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार  इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

सरकार नगर निकाय चुनावो की तैयारी में जुटी सुत्रोंनुसार इस तारीख को जारी हो सकती है अधिसूचन,,,,,

जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों से एक बड़ी खबर देहरादून से प्राप्त हो रही है...