सिटी मजिस्ट्रेट ने देवकी विहार कॉलोनी वासियों को दिया आश्वासन कॉलोनाइजर व भूस्वामी को पार्क बनाने के लिए दिए जायेंगे निर्देश
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | हल्द्वानी- शहर के बिठौरिया नंबर-1 स्थित देवकी विहार कॉलोनी वासियों का एक प्रतिनिधि मंडल ने कॉलोनी में पार्क बनवाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट वार्ता की। उन्होंने जिला विकास प्राधिकरण की संयुक्त सचिव/सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन दे बता कि वर्ष 2004 में उनके कॉलोनी में भूमि की खरीद-फरोख्त की गई।

- वर्तमान में 43 मकान कॉलोनी में हैं। कॉलोनी में भूमि क्रय करते समय कॉलोनाइजर द्वारा सड़क, बिजली, पानी की लाइन के साथ ही पार्क की भी जानकारी दी थी। डीडीए से स्वीकृत ले आउट में भी पार्क का जिक्र किया गया है। 20 साल बाद भी उक्त कॉलोनी में पार्क नहीं बना। जिसको लेकर कॉलोनाइजर और भूस्वामी पार्क के बारे में जानकारी मांगने पर उनके द्वारा बात को टाल दिया जाता है। प्रतिनिधि मंडल ने आउट के अनुसार कॉलोनी में पार्क बनवाने की मांग की।

।इस पर सिटी मजिस्ट्रेट ने पार्क अवश्य बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसको लेकर कॉलोनाइजर, भूस्वामी को निर्देश दिए जाएंगे। इस दौरान देवकी विहार विकास समिति के महासचिव रमेश चंद्र पांडे, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह हरड़िया, गणेश दत्त जोशी, महेश चंद्र जोशी, रेखा बिष्ट, केएस बिष्ट, प्रकाश चंद्र बिष्ट, निर्मला तिवारी, दीपा नेगी, कमला लोहनी, दीपा भौर्याल, हरिहर जोशी, विनोद जोशी आदि शामिल थे।



लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595