रोटी बैंक का सराहनीय कार्य यात्रियों को कराया भोजन

रोटी बैंक का सराहनीय कार्य यात्रियों को कराया भोजन
ख़बर शेयर करें -

NEWS हालात-ए-शहर ( अतुल अग्रवाल ) हल्द्वानी | रोटी बैंक की सराहनीय पहल प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ,सरकार द्वारा संक्रमण से बचाव की दृस्टि से प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लागु किया गया है , जिसके चलते कुमॉऊ के द्वारा हल्द्वानी रोडवेज बस स्टेशन पर बाहर से आई यात्रियों के समक्ष भोजन एवम होटल की समस्या गहरा गई है , वही रोडवेज बस स्टेशन पर बाहर से आये यात्रियों एवं जरूरत मंदो की मदद के लिए रोटी बैंक से बढ़ाये हाथ

यह भी पढ़ें 👉  हिमालया फार्म में आयोजित श्री गणेश महोत्सव का आज दूसरा दिन

रोटी बैंक की टीम रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंची एवं परिसर में मौजूद सभी यात्रियों एवम बाहर से आये यात्रियों को कराया भोजन , वही हमारे द्वारा पूछे जाने पर कि आपके लिए भोजन की व्यवस्था किसके द्वारा की गई , शासन प्रशासन या किसी संस्था के द्वारा वही मौजूद यात्रियों के द्वारा हमको बताया गया की रोटी बैंक के द्वारा सभी यात्रियों को भोजन पानी की व्यवस्था कराई गई ,एवम मौजूद सभी यात्रियों ने रोटी बैंक के कार्य की सराहना की कहा गया कि साहहर में सभी खाने के होटल बंद है ऐसे में भोजन नहीं मिल रहा था , उसी वक़्त रोटी बैंक के द्वारा यहां पहुंचकर सभी को भोजन कार्य गया

यह भी पढ़ें 👉  सरकारों उदासीनता के चलते आने वक़्त में शिक्षा महज़ एक सपना ज़िम्मेदार ?

वही रोटी बैंक के तरुण सक्सेना से वार्ता करने पर हमको बताया गया कि ऐसी परिस्थितियों में रोटी बैंक हमेशा आम जनमानस के लिए सदैव तत्पर रहता है और हमारे द्वारा 365 शहर की विभिन्न इलाको में जिसको भी भोजन की आवश्यकता होती है हमरे द्वारा भोजन पहुंचाया जाता है , तरुण ने बताया हमारे द्वारा निरन्तर इस कार्य को किया जाएगा

यह भी पढ़ें 👉  इतनी बर्बरता अंग्रेजो के शाशन में नहीं देखी-महेश शर्मा
जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...