संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/05/WhatsApp-Image-2022-05-06-at-8.28.42-AM-1.jpeg)
हल्द्वानी | आज देश में एक ओर राजनैनिक पार्टिया हम सब एक है का नारा बुलंद कर रही है , भेदभाव की कुरीतियों को खत्म करने की बाते कर रही है , वही दूसरी ओर प्रदेश में आये दिन छुआ छूत ऊंच नीच की घटनाये सामने आ रही है | इसी कड़ी में विगत 2 मई को रामनगर के सल्ट में कुछ स्वर्ण समाज की महिलाओ के द्वारा विवाह समारोह के दौरान घोड़े पर स्वर दूल्हे को बलपूर्वक उतार दिया गया , वही यह भी आरोप लगाया गया है कि दूल्हे को जाति सूचक अपसब्दो का भी प्रयोग किया गया
जिसको लेकर अनुसूचित समाज में आक्रोश व्याप्त है एवम आज अनुसूचित समाज अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है , अनुसूचित समाज का कहना है कि कफल्टा काण्ड को दोहराने की धमकी देना उत्तराखण्ड सहित सम्पूर्ण अनुसूचित समाज की लिए चिंताजनक है
जिसको लेकर आज अनुसूचित मोर्चा द्वारा एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को सौपा गया जिसमे अनुसूचित समाज के लोगो को अपमानित करना एव समाज के प्रति विकृत विचारधारा रखने वालो के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595