डीआईजी कुमाऊँ से पुलिस परिजनों ने मुलाकात कर दी चेतावनी

डीआईजी कुमाऊँ से पुलिस परिजनों ने मुलाकात कर दी चेतावनी
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कोविड-19 के समय अपनी जान की बाजी लगाकर दिन-रात लोगों की निस्वार्थ सेवा करने वाले पुलिस के जवानों के ग्रेड पे की मांग अब लगातार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। ग्रेड पे दिए जाने की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिवार लगातार कई समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर सरकार गौर नहीं कर रही है। चाहे राजधानी देहरादून में आंदोलन करना हो या उधम सिंह नगर में, हर तरीके से पुलिसकर्मियों के परिवार ग्रेड पे की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। वहीं आज हल्द्वानी में पुलिस कर्मियों के परिजनों ने डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे से ग्रेड पे की मांग को लेकर मुलाकात की, वही मुलाकात के बाद पुलिसकर्मियों के परिजनों का कहना है कि जो अधिकार उनको 16 वर्ष में मिल जाना चाहिए था, वह 20 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं मिल पा रहा है और मजबूरन उनको ग्रेड पे के लिए आंदोलन करना पड़ रहा है। पिछले एक साल से ग्रेड पे की मांग को लेकर पुलिसकर्मियों के परिवार आंदोलन कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ रावत हो या वर्तमान के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी पुलिस परिवार के लोगों ने मुलाकात की और ग्रेड पे दिए जाने की मांग भी की, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हो सकी, अब ऐसे में उनका विश्वास शासन प्रशासन से पूरी तरह से उठ गया है। जबकि कुछ दिनों में चुनाव की आचार संहिता भी लग जाएगी और उनके ग्रेड पे की मांग ठंडे बस्ते पर भी चली जाएगी। पुलिसकर्मियों के परिजनों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जो विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में पुलिस के ग्रेड पे की बात कहेगा, उसी को वह लोग मुख्यमंत्री बनाएंगे। हम आपको बता दें कि करीब 4000 परिवार ऐसे हैं जो की ग्रेड पे की मांग कर रहे हैं।

श्री बागनाथ आश्रम की भूमि पर महिला द्वारा कब्जा करने की नियत से रजिस्ट्री में छेड़छाड़ ?

श्री बागनाथ आश्रम की भूमि पर महिला द्वारा कब्जा करने की नियत से रजिस्ट्री में छेड़छाड़ ?

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर हल्द्वानी से मिल रही है जानकारी के मुताबिक...