आम आदमी पार्टी नेत्री आतिशी जी ने किया नव परिवर्तन संवाद

आम आदमी पार्टी नेत्री आतिशी जी ने किया नव परिवर्तन संवाद
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल – डिजिटल चैनल -” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | कोरोना के लिए सरकार द्वारा बनाई गई गाइड लाइन के मद्देनजर आम आदमी पार्टी का चुनाव का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिसमें मास्क सैनिटाइजर और उचित दूरी का पालन किया जा रहा है। कोविड-19 की सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत केवल 5 लोग प्रचार में जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी से लोगों की उम्मीदें जुड़ चुकी हैं। और देखने में यह भी आ रहा है कि आम आदमी पार्टी में जनता जिस तेजी के साथ जुड़ रही है इससे आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता का पता चल रहा है। माननीय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की कार्य नीतियों से प्रभावित होकर और दिल्ली विकास मॉडल को देखते हुए जनता वही विकास मॉडल अब उत्तराखंड के लिए भी चाहती है।

यह भी पढ़ें 👉  सत्ता जाने के डर से बैकफुट पर आई मोदी सरकार 3 कृषि काले कानून लिए वापस-डिंपल

आज आम आदमी पार्टी नेत्री आतिशी जी ने वर्चुअल माध्यम से उत्तराखंड की जनता से नव परिवर्तन संवाद किया। और उन्होंने उत्तराखंड से पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए। जिसके अंतर्गत आतिशी जी ने यह भी कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने के लिए लोगों को बहुत संघर्ष करना पड़ा। और उस संघर्ष में बहुत सारे लोगों ने अपने प्राण निछावर किए हैं। उसके बाद भी उत्तराखंड का विकास जिस तरीके से होना चाहिए था। नहीं हो पाया है अपनी बात कहते हुए आतिशी जी ने कहा उत्तराखंड की जनता के सामने दो विकल्प हैं ।एक है भाजपा और कांग्रेस भाजपा और कांग्रेस मजबूरी का विकल्प है और अभी तक कोई और विकल्प ना होने के कारण उत्तराखंड की जनता इन्हीं पार्टियों को वोट देती आई है । और दूसरा विकल्प है कर्नल अजय कोठियाल जी का जिन्होंने देश के लिए अपने जिस्म में गोली खाई है। अब यह जनता को चुनना है कि भाजपा और कांग्रेस को वोट देना है या देश के लिए गोली खाने वाले सैनिक को वोट देना है। इसी के तहत आप नेत्री आतिशी जी ने शिक्षा संबंधी, स्वास्थ्य संबंधी, रोजगार संबंधी जैसे मुद्दों पर भी बात करी और कहा आम आदमी की सरकार जनता की सेवा करेगी।