संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी जी की जयंती तथा पुण्यतिथि पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी स्वर्गीय एनडी तिवारी जी के भतीजे दीपक बल्यूटिया की ओर से पॉलिसीट मधुबन वैंकट हाल में आयोजित सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर स्वर्गीय तिवारी जी को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2022-10-18-at-06.11.24.jpeg.webp)
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता दीपक बल्यूटिया ने कहा कि तिवारी जी एक ऐसा व्यक्तित्व थे जो पूरे देश के साथ विदेशों में भी विख्यात थे। ऐसी शख्सियत की विद्वता को पूरी दुनिया में सराहा जाता था। बल्यूटिया ने कहा कि तिवारी जी ने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को आगे बढ़ाया। इसी का परिणाम है कि आज उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर कोई एक पार्टी नहीं बल्कि कांग्रेस, भाजपा, सपा, आप, यूकेडी समेत सभी दलों के लोग कार्यक्रम में मौजूद रहेगे इससे साफ है कि तिवारी जी सभी दलों के सर्वप्रिय नेता रहे थे । उन्हें किसी दल तक सीमित नहीं रखा जा सकता। तिवारी जी ने उत्तराखंड में विकास के विजन को आगे बढ़ाते हुए सिडकुल की स्थापना की थी। जिसमें न केवल प्रदेश के हजारों युवाओं को रोजगार मिला, बल्कि तिवारी जी के समय में जितनी भी औद्योगिक इकाइयां स्थापित की गई थी उससे जो भी राजस्व आता है सरकार तनख्वाह उसी से बाटती हैं।
आज कहीं ना कहीं ऐसा महसूस होता है कि तिवारी जी के नहीं रहने से प्रदेश में विकास का विजन डगमगा रहा है। आज हमें अपनी सोच को बदलने की जरूरत है। प्रदेश में अपार संभावनाएं और संसाधन भी हैं। सरकार को चाहिए कि तिवारी जी की सोच के अनुसार राज्य को बिजनेस मॉडल में आगे ले जाए।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595