संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | हल्द्वानी के बुद्धपार्क में एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन के द्वारा अपनी मांगों को लेकर 61 वें दिन भी धरना जारी रहा | यदि बात की जाए तो 55 वा दिन है जो कि यह अपनी मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं , आज धरना स्थल पर उपस्थित बेरोजगार नर्सेज ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द नर्सेज की वर्षवार नियुक्ति की मांग की धरना स्थल पर उपस्थित मलिक ने कहा कि सरकार जिस तरीके से उत्तराखंड के बेरोजगार नर्सेज को लगातार झूठे आश्वासन पर आश्वासन दे रही है
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Image-2022-09-30-at-07.00.20-1.jpeg)
यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है जब माननीय मुख्यमंत्री तथा स्वास्थ्य मंत्री हर मंच से वर्षवार नियुक्ति के लिए बोल चुके हैं तो फिर नर्सेज 2621 पदों पर नियुक्ति क्यों नहीं की जा रही वहीं आंदोलन से लगातार जुड़े आंदोलन की भूमिका निभा रहे युवा पहाड़ी कार्तिक उपाध्याय ने धरना स्थल पर मुख्य सचिव स्वास्थ्य डॉ राजेश कुमार से टेलीफोन पर वार्ता की डॉ राजेश कुमार ने बताया कि वित्त न्याय विभाग द्वारा भी वर्ष बाद नियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है यह भर्ती अब वर्ष बार होना तय हो चुका है इसलिए अब नर्सेज को धरना स्थल पर बैठने की जरूरत नहीं है तथा नर्सेज को आंदोलन खत्म कर देना चाहिए उन्होंने बताया जो कि भर्ती प्रक्रिया प्रक्रिया का यह मामला न्यायालय में भी विचाराधीन है इसलिए न्यायालय को अवगत कराने के साथी भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रारंभ की जाने वाली है धरना स्थल पर मुकेश कार्तिक मोहम्मद मलिक कमलेश आदि लोग मौजूद थे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595