संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | टककर वायु गति से दौड़ाई कार कई वाहनों को किया छतिग्रस्त लोग हुए चोटिल पुलिस ने पहुंचाया कोतवाली – हम आज मंडी बाईपास से निकल रहे थे – वही हमने रोड पर एक वाहन संख्या – UP 13 TA 1810 संग्धित अवस्था में मरगज के किनारे खड़ी देखी – हमने शीशे पर नॉक कर वाहन चालक से शीशा निचे करने को कहा – इतनी देर में वाहन चालक द्वारा कार को अनयंत्रित रफ्तार से दौड़ाते हुये बरेली रोड पर कार कई वाहनों टेम्पो टुकटुक एवम व्यक्तियों को टककर मारते हुए किया छतिग्रस्त करते हुए वाहन दौड़ाते हुए कई व्यक्तियों को किया चोटिल ,



अग्रसेन चौक पर यातायात जाम होने के कारण पकड़ में आया गाड़ी दौड़ाता वाहन चाक जिसके पश्चात मौके पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई , बामुश्किल पुलिस द्वारा जनता से बचाते हुए इसको कोतवाली पहुंचाया गया , वही कोतवाल हरेंद्र चौधरी के द्वारा जानकारी दी गई वैधानिक क़ानूनी कार्यवाही जारी है
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595