संवाददाता अतुल अग्रवाल * H S NEWS * हल्द्वानी ! केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बीते दिनों बारिश ओलावृष्टि से फसल व बागवानी में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की।





केंद्रीय मंत्री भट्ट ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की इस दौरान विगत दिनों बरसात, ओलावृष्टि और अंधड़ से नैनीताल और उधम सिंह नगर के काश्तकारों के फसलों और बागवानी को हुए नुकसान को लेकर चर्चा की। श्री भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी जी ने तत्काल नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी से बात की गई जिस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि फसल नुकसान के सर्वे करने हेतु दिनाँक 14 मार्च को जांच टीम गठित की गई थी जिनके द्वारा सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर फसल नुकसान का काश्तकारों को मुआवजा देने के निर्देश भी दिए हैं। भट्ट ने अपनी फसल का फसल बीमा करवाने वाले किसानों से भी अपील की है कि वह अपने नुकसान की रिपोर्ट संबंधित बीमा एजेंसियों को उपलब्ध कराएं जिससे कि समय रहते किसानों की फसलों के नुकसान का उनको मुआवजा मिल सके।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595