बारिश ओलावृष्टि से फसल व बागवानी में हुए नुकसान को लेकर अजय भट्ट ने पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर की वार्ता

बारिश ओलावृष्टि से फसल व बागवानी में हुए नुकसान को लेकर अजय भट्ट ने पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर की वार्ता
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल * H S NEWS * हल्द्वानी ! केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने बीते दिनों बारिश ओलावृष्टि से फसल व बागवानी में हुए नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की।

केंद्रीय मंत्री भट्ट ने रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से दूरभाष पर वार्ता की इस दौरान विगत दिनों बरसात, ओलावृष्टि और अंधड़ से नैनीताल और उधम सिंह नगर के काश्तकारों के फसलों और बागवानी को हुए नुकसान को लेकर चर्चा की। श्री भट्ट ने बताया कि मुख्यमंत्री धामी जी ने तत्काल नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले के जिलाधिकारी से बात की गई जिस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि फसल नुकसान के सर्वे करने हेतु दिनाँक 14 मार्च को जांच टीम गठित की गई थी जिनके द्वारा सर्वे कार्य शीघ्र पूरा कर फसल नुकसान का काश्तकारों को मुआवजा देने के निर्देश भी दिए हैं। भट्ट ने अपनी फसल का फसल बीमा करवाने वाले किसानों से भी अपील की है कि वह अपने नुकसान की रिपोर्ट संबंधित बीमा एजेंसियों को उपलब्ध कराएं जिससे कि समय रहते किसानों की फसलों के नुकसान का उनको मुआवजा मिल सके।