अतिक्रमण हटाना मात्र दिखावा अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले ?

अतिक्रमण हटाना मात्र दिखावा अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले ?
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HSN ” हल्द्वानी | कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में कुमाऊ की सबसे बड़ी नवीन सब्जी फल मंडी में अतिक्रमण बनता जा रहा है नासूर नवीन मंडी परिसर में आढ़तियों के द्वारा अपनी दुकानों के आगे कई फीट आगे तक टीन शेड डालने के पश्चात सड़कों पर फड़ लगाकर कारोबार करते हुए मार्ग को बाधित करने का कार्य करते है जिससे नवीन मंडी परिसर में आने वाले व्यापारियों एवम उपभोक्ताओं को खासी दिक्कतों का करना पड़ रहा है सामना

यह भी पढ़ें 👉  मंडी में टैक्स चोरी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी – मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल डब्बू > VIDEO

वही बात की जाए तो नवीन मंडी के पदाधिकारियों से वार्ता करने पर बताया जाता है कि मंडी परिसर में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं अतिक्रमणकारियों पर समय-समय पर कार्यवाही की जाती है

परंतु मौके पर पहुंच कर देखा गया तो जमीनी हकीकत कुछ और ही दिखाई दी ऐसा नहीं है की मंडी परिसर में बैठे अधिकारी इन बातों से अनभिज्ञ हो वही व्यापारियों का कहना है कि बड़े आढ़तियों के द्वारा पहले टिन शेड एवं जालियां लगाकर अतिक्रमण किया जाता है उसके पश्चात सड़कों पर ही छोटे-छोटे फल लगवा कर मार्ग अवरुद्ध कर दिया जाता है

यह भी पढ़ें 👉  नगर निगम कर्मचारियों ने जानसमस्याओं को लेकर कमिश्नर दीपक रावत को सौंपा ज्ञापन…देखे VIDEO

वहीं व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि मंडी परिसर में फुटकर छोटे व्यापारी एवम खरीदार प्रातः 5:00 से 10 :00 तक खरीदारी करने मंडी परिसर में आते हैं

परंतु नवीन मंडी के अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही उस वक्त की जाती है जब फुटकर व्यापारी व खरीदार वापस चले जाते हैं उनका यह भी आरोप है कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अधिकारियों के द्वारा उस वक़्त कार्यवाही नही की जाती जिस वक्त मंडी में व्यापारियों खरीदारों की अत्याधिक आवाजाही होती है

यह भी पढ़ें 👉  प्रधानमंत्री ने 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का शिलान्यास और उद्घाटन किया परियोजनाओं में लालकुआं में अंडरपास भी शामिल

एक बहुत बड़ा अहम सवाल है कुमाऊं की सबसे बड़ी फल मंडी के लिए इस विषय में मंडी के उच्च अधिकारियों से वार्ता करने पर बताया जाता है कि हम अतिक्रमणकारियों खिलाफ ठोस कदम उठा रहे हैं परंतु नजारा देखकर ऐसा प्रतीत होता है यह केवल एक दिलासा दिलाने की बातें की जाती हैं आखिर कब लगेगी लगाम अवैध अतिक्रमण पर

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

कौन है आमिर हुसैन अतिक्रमणकारी तहसीदार की नाक के नीचे अवैध टिन शैड बना डाली मिलीभगत \ अनदेखी ज़िम्मेदार ? >VIDEO

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, https://www.youtube.com/watch?v=QbmDry0JMyk बेखौफ अतिक्रमणकारी तहसीलदार की नाक के नीचे अवैध टीन शैड बना डाली मिलीभगत/ अनदेखी आखिर...