
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेशानुसार जनपद नैनीताल स्तर पर अपराध अवं अपराधियो की रोकथाम हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी एवं क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष वनभूलपुरा




नीरज भाकुनी के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम उ0नि0 विरेन्द चन्द्र कानि0 266 कमल पन्त द्वारा थाना हाजा पर वर्ष 2016 मे पंजीकृत FIR NO 62/2016 धारा 420 भादवि बनाम 1- सुशीला देवी पत्नी सूरजभान 2- शनि कश्यप पुत्र सूरज भान निवासी गण गौजाजाली उत्तर थाना वनभूलपुरा 3- घनश्याम बेलबाल (अधिवक्ता) के विरूद्द पंजीकृत अभियोग जिसमे अभियोग दर्ज होने के उपरान्त से ही दोनो अभियुक्त लगातार फरार चल रहे थे तथा 82/83 (कुर्की) द0प्र0स0 की कार्यवाही कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया

। मुकदमा उपरोक्त मे अभियुक्त शनि कश्यप व सुशीला देवी के द्वारा माननीय न्यायालय मे नियत तिथि पर लगातार उपस्थित नही होने के कारण माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारण्ट जारी किये गये थे। उक्त वारण्टियो की सुरागरसी पतारसी हेतु थाना हाजा से टीमे गठित की गयी । दौराने ठोस सुरागरसी पतारसी के दौरान वारण्टी शनि कश्यप पुत्र सूरजभान उपरोक्त को दिनाँक 02/11/2022 को स्लाटर हाउस वनभूलपुरा के पास से गिरफ्तार किया गया जो गौजाजाली क्षेत्र मे अलग अलग मकानो मे अपना नाम आफताब बता कर निवास करना प्रकाश मे आया। उक्त शनि कश्यप द्वारा थाना क्षेत्र मे निवासरत एक युवक जिसकी पुत्री की शादी होने वाली है उसके दामाद को गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी जा रही थी जिस सम्बन्ध मे उक्त व्यक्ति की तहीरर पर थाना हाजा पर FIR NO 361/2022 U/S 504/506 भादवि बनाम शनि कश्यप पंजीकृत किया गया है जिस सम्बन्ध मे अलग से कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595