संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | एआरटीओ इंफोर्समेंट रश्मि भट्ट ने आज कालाढूंगी लोड में कुसुम खेड़ा से कठघरिया तक इन वाहनों की चेकिंग की इस दौरान कई वाहन कमर्शियल सामान ले जाते हुए पकड़े गए ऐसी वाहनों पर सख्त कार्रवाई करते हुए इनका चालान किया है तथा दूसरी बार पकड़े जाने पर इनका परमिट रद्द करने की बात कहीं.
लोगों द्वारा थ्री व्हीलर ऑटो इलेक्ट्रिक ई रिक्शा को सामान ढोने का वाहन बनाकर भेज दिया है जहां तहां पर आप इन पर कमर्शियल सामान लदा हुआ देख सकते हैं.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
कुसुम खेड़ा से कठघरिया पहुंचने पर कर मीडिया पर उन्होंने एक ऐसे ऑटो रिक्शा को पकड़ लिया जिसमें सेटिंग का सामान लगा हुआ था आरटीओ कर्मचारियों ने विश्व बहन को रोकते हुए इससे कागज तलब किए और इसका चालान कर दिया
इसके अलावा कठघरिया से पनियाली की और भी कई वाहन जाते हुए दिखाई दिए जिसके बाद इंफोर्समेंट की टीम ने उनका पीछा करते हुए उन्हें रास्ते नहीं पकड़ लिया तथा इनकी भी चालानी कार्रवाई की गई तथा भविष्य में पकड़े जाने पर इनके भी परमिट तथा ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किए जाने की चेतावनी दी
आरटीओ प्रवर्तन रश्मि भट्ट ने कहा कि से वाहनों पर किसी भी तरह से सामान ढोना नियमों के खिलाफ है तथा आरटीओ ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगा. सघन चेकिंग का अभियान चलाया गया है.
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595