असली एसओजी प्रकट होते ही अपने को एसओजी बताने वाले शराबारियों का हुआ नशा रफूचक्कर >देखे क्या है पूरा मामला

असली एसओजी प्रकट होते ही अपने को एसओजी बताने वाले शराबारियों का हुआ नशा रफूचक्कर >देखे क्या है पूरा मामला
ख़बर शेयर करें -

उधेड़ा मुर्गा पी मदिरा बिल देते समय बोले हम है एसओजी वाले हमारा कौन क्या बिगाड़ेगा

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के मुताबिक महानगर हल्द्वानी में बहुत से महानुभाव ऐसे है जो शाम को मुर्गे की टांग एवं पव्वे के लिए दिनभर जुगाड़ लगाते हुए इधर उधर भटकते रहते है अपने शौक के लिए किसको मुर्गा बनाना है ढूंढ ही लेते है | इसी क्रम में जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी में एक गजब का मामला सामने आया है। जिसे सुन पुलिस के भी होश उड़ गये।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाँऊ आयुक्त से वार्ता के पश्चात ट्रांसपोर्टरों ने अपनी हड़ताल की समाप्त >VIDEO

खबर रामपुर रोड स्थित एक होटल से जुड़ी है। जहंा काठगोदाम निवासी दो युवक पहुंचे। वहां बार में दोनों ने जमकर शराब पी और चिकन भी खाया। फिर क्या था थोड़ी देर में बिल सामने आया तो दोनों हेकड़ी जमाने लगे। ओर खुद को एसओजी का जवान बताकर हंगामा काटने लगे। ऐसे में बार में हंगामे की सूचना रेस्टोंरेंट मालिक ने 100 नंबर पर दी। फिर क्या था नकली एसओजी के सामने असली एसओजी खड़ी हो गई। दोनों शराबारियों का नशा रफूचक्कर हो गया, जिसके बाद पुलिस उन्हें चैकी ले आयी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेश की बदहाल स्वास्थ सेवायें ध्वस्त NHM कर्मियों के किया कार्य बहिष्कार समाजवादी पार्टी ने दिया समर्थन

गुरूवार दोपहर को काठगोदाम निवासी दो दोस्त रामपुर रोड स्थित एक बार में पहुंचे थे। जहां दोनों ने खूब शराब पी और जमकर चिकन भी खाया। जब उनके टेबल पर 3300 रुपये का बिल आया तो उनकी हवा खराब हो गई। ऐसे में दोनों बिल देने के लिए हंगामा करने लगे। इसके बाद उन्होंने बिल देने से इनकार कर दिया। और खुद का एसओजी का जवान बताने लगे

यह भी पढ़ें 👉  पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधीनस्थों को किया निर्देशित

मौके पर हंगामा होता देख बार मैंनेजर ने एसओजी अधिकारी को फोन मिला दिया। अधिकारी ने बताया कि इस तरह के कोई जवान उनकी टीम में नहीं है। इसके बाद असली एसओजी मौके पहुंची तो सिपाही को सामने देखकर दोनों का नशा उतर गया। जिसके बाद पुलिस दोनों को चैकी ले आयी। दोनों युवक काठगोदाम के रहने वाले है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, नविन मंडी में अतिक्रमणकारियों को छोड़नी होगी जमीन,,,डब्बू ---- मंडी परिषद अध्यक्ष डब्बू का कहा कि...