पेपर लीक घोटाले प्रकरण से बचने के लिए प्रदेश सरकार एड़ी से चोटी तक का लगा रही ज़ोर
पेपर लीक घोटाला वर्तमान सरकार की साख पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रही है
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | पेपर लीक को प्रदेश में युवाओ में जहा एक ओर भारी आक्रोश व्याप्त है वही विपक्ष आगामी चुनावो के मद्देनज़र पेपर लीक घोटाले को मौजूदा सरकार के खिलाफ चुनावी शस्त्र के रूप में भुनाने में लगी है | बात की जाये तो पेपर लीक घोटाला वर्तमान सरकार की साख पर एक बड़ा सवालिया निशान खड़ा कर रही है | इस पेपर लीक घोटाले प्रकरण से बचने के लिए प्रदेश सरकार एड़ी से चोटी तक का ज़ोर लगा रही है इसी के मद्देनज़र पार्टी को भ्रष्ट्राचार मुक्त साबित करने के लिए पटवारी और जेई भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में शिकंजा कसते हुए एसआईटी ने फरार चल रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल सहित तीन पर 25-25 हजार का इनाम किया घोषित।



ताजातरीन आदेश करते हुए पुलिस कप्तान ने नामचीन अभियुक्त संजय सहित अनुराग और डेविड पर पच्चीस-पच्चीस हजार रुपये ₹25000/- के इनाम घोषित किए।

न्याय तलाश रहे युवाओं के लिए संजीवनी बने इस आदेश के बाद माफिया और उनके गुर्गे परेशान हैं।
पेपर लीक घोटाले में फरार चल रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर एसआईटी ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश देकर उसे पेपर लीक घोटाले में फरार चल रहे भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष पर एसआईटी ने 25000 का इनाम घोषित कर दिया है।


पुलिस की टीमें लगातार दबिश देकर उसे गिरफ्तार करने की कवायद में जुटी हुई हैं, इसके अलावा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग पांडे पर भी 25000 का इनाम घोषित किया गया है, पुलिस टीमें यूपी में दबिश देकर अनुराग पांडे को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही हैं, एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक मोहम्मदपुर जट मंगलौर निवासी संजय धारीवाल अगर गिरफ्त में नहीं आया तो उसकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी, एई जेई और पटवारी परीक्षा घोटाले में आरोपी है भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय धारीवाल।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595