नाथ शंभु धनु भंजन हारा, होयहि कोउ एक दास तुम्हारा।।
- HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | श्री रामलीला मैदान में लीला के पांचवें दिन अहिल्या उद्धार, धनुष यज्ञ ,लक्ष्मण -परशुराम संवाद तथा श्री राम सीता विवाह की लीला का सुंदर मंचन श्री राम बारात का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया जिसमें अयोध्या नगरी से बारात ढोलबाजों के साथ पूरे नगर में भ्रमण करती हुई जनकपुरी पहुंची
मिथिलापुरी में बारात का भव्य स्वागत किया जनक जी के दरबार में गुरु वशिष्ठ की आज्ञा पाकर शिव जी के प्राचीन धनुष को तोड़कर भगवान राम ने सीता स्वयंवर के लिए जनक जी की शर्त का पालन किया। शिव धनुष को तोड़ने की आवाज आती है परशुराम ऋषि क्रोध से लाल हो उठते हैं और विवाह स्थल पर पहुंचकर धनुष टूटा देखकर कहते हैं” किसने तोड़ा शिव धुन भारी, बतलाओ हमको तत्काल ,नहीं पछारू सबको मारूं हो जितने यहां पर भूपाल ।।





परशुराम जी के क्रोध को देखकर भगवान राम अपने आसन से उठते हैं परशुराम जी भगवान को पहचान कर शांत होते हैं दोनों भाइयों द्वारा दण्डवत प्रणाम किया जाता है और ऋषि परशुराम दोनों को आशीर्वाद दे कर वहां से प्रस्थान करते हैं । महाराज दशरथ जी भरत जी एवं शत्रुघ्न जी के साथ जनकपुरी पहुंचते हैं और श्री राम सीता स्वयंवर संपन्न होता है ।


राम सीता स्वयंवर में केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट,




मेयर जोगेंद्र रौतेला, एसडीएम परितोष वर्मा ,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह , नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, ,स्वर्ण लाल सदाना, विवेक कश्यप, भवानी शंकर नीरज,तनुज गुप्ता,मनोज गुप्ता,अतुल अग्रवाल, योगेश शर्मा, तरंग अग्रवाल , देवभूमि फरमाशिस्ट एसोसियेशन आदि संस्थाओं ने सहयोग किया तथा ग्राउंड की व्यवस्थाओं में अतुल जायसवाल,संजय गोयल, सुशील शर्मा, नवीन, वरुण देव,तुषार सोनकर, अक्षय बोरा,विनीत देवल आदि ने सहयोग किया, बरात के लिए स्वागत भोज की व्यवस्था वरिष्ठ सदस्य बसंत अग्रवाल द्वारा की गई। रामलीला संचालन समिति के सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल एवं राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना ,असीम सिंघल, गुंजन सिंघल, मीनू गुप्ता,नेहा पाल, सीमा देवल, देवेश अग्रवाल , सरदार सतेंद्र सिंह सम्मी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595