मिथिलापुरी में बारात का भव्य स्वागत शिव धनुष तोड़ सीता स्वंयर > VIDEO

मिथिलापुरी में बारात का भव्य स्वागत शिव धनुष तोड़ सीता स्वंयर > VIDEO
ख़बर शेयर करें -

नाथ शंभु धनु भंजन हारा, होयहि कोउ एक दास तुम्हारा।।

  • HS NEWS * ATUL AGARWAL – HALDWANI * | श्री रामलीला मैदान में लीला के पांचवें दिन अहिल्या उद्धार, धनुष यज्ञ ,लक्ष्मण -परशुराम संवाद तथा श्री राम सीता विवाह की लीला का सुंदर मंचन श्री राम बारात का आयोजन बहुत ही भव्य तरीके से किया गया जिसमें अयोध्या नगरी से बारात ढोलबाजों के साथ पूरे नगर में भ्रमण करती हुई जनकपुरी पहुंची
मिथिलापुरी मे बारात का भव्य स्वागत शिव धनुष तोड़ संम्पन्न हुआ सीता स्वंबर -VIDEO

मिथिलापुरी में बारात का भव्य स्वागत किया जनक जी के दरबार में गुरु वशिष्ठ की आज्ञा पाकर शिव जी के प्राचीन धनुष को तोड़कर भगवान राम ने सीता स्वयंवर के लिए जनक जी की शर्त का पालन किया। शिव धनुष को तोड़ने की आवाज आती है परशुराम ऋषि क्रोध से लाल हो उठते हैं और विवाह स्थल पर पहुंचकर धनुष टूटा देखकर कहते हैं” किसने तोड़ा शिव धुन भारी, बतलाओ हमको तत्काल ,नहीं पछारू सबको मारूं हो जितने यहां पर भूपाल ।।

यह भी पढ़ें 👉  रानीखेत में पत्रकार प्रेस परिषद (इंडिया) कुमायूं मंडल इकाई का गठन

परशुराम जी के क्रोध को देखकर भगवान राम अपने आसन से उठते हैं परशुराम जी भगवान को पहचान कर शांत होते हैं दोनों भाइयों द्वारा दण्डवत प्रणाम किया जाता है और ऋषि परशुराम दोनों को आशीर्वाद दे कर वहां से प्रस्थान करते हैं । महाराज दशरथ जी भरत जी एवं शत्रुघ्न जी के साथ जनकपुरी पहुंचते हैं और श्री राम सीता स्वयंवर संपन्न होता है ।

यह भी पढ़ें 👉  श्री संकट मोचन दरबार में श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया > देखे VIDEO

राम सीता स्वयंवर में केंद्रीय रक्षा एवम पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट,

मेयर जोगेंद्र रौतेला, एसडीएम परितोष वर्मा ,सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह , नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय,भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, प्रदीप बिष्ट, ,स्वर्ण लाल सदाना, विवेक कश्यप, भवानी शंकर नीरज,तनुज गुप्ता,मनोज गुप्ता,अतुल अग्रवाल, योगेश शर्मा, तरंग अग्रवाल , देवभूमि फरमाशिस्ट एसोसियेशन आदि संस्थाओं ने सहयोग किया तथा ग्राउंड की व्यवस्थाओं में अतुल जायसवाल,संजय गोयल, सुशील शर्मा, नवीन, वरुण देव,तुषार सोनकर, अक्षय बोरा,विनीत देवल आदि ने सहयोग किया, बरात के लिए स्वागत भोज की व्यवस्था वरिष्ठ सदस्य बसंत अग्रवाल द्वारा की गई। रामलीला संचालन समिति के सदस्य वेद प्रकाश अग्रवाल एवं राजेंद्र अग्रवाल मुन्ना ,असीम सिंघल, गुंजन सिंघल, मीनू गुप्ता,नेहा पाल, सीमा देवल, देवेश अग्रवाल , सरदार सतेंद्र सिंह सम्मी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

जिलाधिकारी के आदेशों की धज्जिया उड़ाई रात के अँधेरे में रोड तोड़ पाइप लाइन बिछाई ज़िम्मेदार ? VIDEO —

विभाग के अधिकारियो की मिलीभगत \ अनदेखा रातो को रोडो को खोदने वाले आखिर ? जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS *संवाददाता अतुल अग्रवाल...