बरामद अफीम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 से अधिक
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार एक बड़ी खबर सामने आ रही है एसओजी एएनटीएस एवम थाना सोमेश्वर पुलिस ने 02 किलो अफीम के साथ बरेली के एक नशे के तस्कर को किया गिरफ्तार | बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में ₹20 लाख से अधिक बताई जा रही है , मिली जानकारी के अनुसार एसओजी एएनटीएफ व थाना सोमेश्वर की संयुक्त टीम द्वारा विगत रात्रि को कोसी के समीप रानीखेत जाने वाले तिराहे पर चेकिंग अभियान के दौरान
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/04/WhatsApp-Image-2023-04-01-at-04.05.16-1-1024x656.jpeg)
एक व्यक्ति जिसका नाम विजयपाल उम्र 34 वर्ष पुत्र लालाराम निवासी ग्राम भीकमपुर ,तहसील बहेड़ी, जिला बरेली उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है जिसको संदेह के आधार पर रोका गया तलाशी के दौरान उसके पास से 02 ,.03 किलोग्राम अफीम अवैध बरामद हुई जिस पर उसे गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया,उसके द्वारा बताया गया कि बरेली से अफीम लाकर सोमेश्वर एवं ग्वालदम की तरफ ऊंचे दामों पर बेचने की बात स्वीकार की गई पुलिस टीम ने थाना अध्यक्ष सोमेश्वर विजय सिंह नेगी प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार -भारती -कांस्टेबल राकेश भट्ट – एसओजी \ एएनटीएफ अल्मोड़ा सूरज बोरा थाना सोमेश्वर सम्मिलित रहे
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595