प्राधिकरण के रिकार्ड रूम में घुसे चोर अहम दस्तावेज किये आग के हवाले मौके पर पुलिस और प्राधिकरण की टीम

प्राधिकरण के रिकार्ड रूम में घुसे चोर अहम दस्तावेज किये आग के हवाले मौके पर पुलिस और प्राधिकरण की टीम
ख़बर शेयर करें -

संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | विश्वशनीय सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर मिल रही है हल्द्वानी में आवास विकास क्षेत्र में प्राधिकरण के रिकार्ड रूम में चोरी मामला सामने आया है, यूपी के समय मे आवास विकास ऑफिस जो कि वर्तमान समय में अब जिला विकास प्राधिकरण का रिकॉर्ड रूम है। वहां पर अज्ञात लोगों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है,

यह भी पढ़ें 👉  डीएफओ नैनीताल जान जोखिम में डाल टीम के साथ आग बुझाने जंगल पहुंचे पहाड़ के जंगलों में आग ही आग

जिसमें रिकॉर्ड रूम के दरवाजे और अलमारी का ताला तोड़ा गया है और वहां से कई पुरानी फाइलों को जला दिया गया है।

सूचना मिलते ही प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय, संयुक्त सचिव एवं सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, कोतवाल हरेंद्र चौधरी, एसएसआई विजय मेहता और भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल अपनी टीम के साथ पहुंच गए हैं और मौके पर पुलिस की टीम रिकॉर्ड रूम केंद्र तफ्तीश करने में जुटी हुई है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, फिलहाल इस संबंध में प्राधिकरण की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।