” HS NEWS ” ATUL AGARWAL – हल्द्वानी | बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि भरतेश कुमार को निर्देशित किया कि जनपद के सभी विकास खण्डो के गांव गांव जाकर योजना प्रचार करना सुनिश्चित करे। मुख्य कृषि अधिकारी ने बताया कि जनपद नैनीताल में पर्वतीय क्षेत्र में 62500/रूपये प्रति है0 वीमित धनराशि के लिए कृषक को 1250/जबकि मैदानी क्षेत्रो के लिए 96532/रूपए प्रति है




वीमित धनराशि के लिए कृषक को 1931/है0 प्रीमियम देना होगा। प्रधानमंत्री फसल वीमा योजना के अंतर्गत धान फसल का वीमा ऋणी एवं गैर ऋणी दोनो कृषक करा सकते हैं। वीमा प्रीमियम जमा करने की अंतिम तारीख 15/07/2023 हैं। जनपद में 20000/कृषको का वीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं जिसमें विकास खण्ड वेतालघाट, भीमताल एवं ओखलकाण्डा में 1500/ प्रति विकास खण्ड जवकि विकास खण्ड धारी में 1000/ इसी प्रकार हल्द्वानी एवं रामनगर में 5000-5000 तथा कोटावाग में 3000/ कृषको का वीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैं।
इस अवसर पर डा विकेश कुमार सिंह यादव, मुख्य कृषि अधिकारी, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी धीरज सिंह, वीमा कम्पनी क्षेमा जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड के जनपद प्रतिनिधि श्री भरतेश कुमार, अफरोज अहमद विकास खण्ड प्रभारी हल्द्वानी, एस पी सिंह विकास खण्ड प्रभारी कोटावाग, दीप्ती मेहरा तकनीकी सहायक एवं अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण के अतिरिक्त क्षेत्र के उपस्थित थें।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595