भाकुनी ने संभाली कमान अराजकतत्वों के मंसूबे हुए नाकाम

भाकुनी ने संभाली कमान अराजकतत्वों के मंसूबे हुए नाकाम
ख़बर शेयर करें -

अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी |

विधानसभा 2022 के चुनावों को लेकर चुनाव आयोग एवं शासन प्रशासन चुनावी घोषणा होने के पश्चात से ही पूर्णता प्रदेश में सक्रिय दिखाई दिया | वही देखा गया कि विधानसभा 59 के क्षेत्र बनभूलपुरा अति संवेदनशील इलाका होने के साथ-साथ काफी घनी आबादी क्षेत्र में मतदान केंद्र बनाए गए थे , जहां पर कुछ ही मतदाता यदि एक साथ आते तो काफी भीड़ भाड़ अवस्था देखने को मिलती थी लेकिन वही शासन प्रशासन के द्वारा काफी लंबे अरसे से शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए समय-समय पर उच्च अधिकारियों की एवं पुलिस अधिकारियों की बैठकों की दौर भी जारी रहा , वहीं शासन प्रशासन के द्वारा मतदाताओं को बेहतर मतदान करने की सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा मुहैया कराने के उदेश्य से भारी पुलिस बल तैनात किया गया , 14 फरवरी को मतदान केंद्रों पर मतदान करने आए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया ,वही दूसरी और कुछ ऐसे भी अराजक तत्व थी जो कि बीच-बीच में कई बार मतदान केंद्रों पर अत्याधिक भीड़ लगाने नारेबाजी करने अपने प्रत्याशी की सपोर्ट में दूसरे प्रत्याशी के सामने अपशब्द एवं अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाई दिए ,जिसके कारण मतदान केंद्रों के आसपास माहौल गरमा गया लेकिन वही मुस्तैद शासन प्रशासन के आला अधिकारियों अर्ध सैनिक बल सैनिक एवं थाना क्षेत्र के थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए अराजक तत्वों को मतदान स्थलों से ऐसे लोगो को तितर-बितर का हटाया गया ,कई बार भाकुनी के द्वारा मुनादी के साथ वोटरों से अपील भी की गई कि बेवजह भीड़ एकत्रित न करें जिन लोगों ने मतदान कर दिया है वह अपने घर जाएं छोटे बच्चों को यहा न लाएं समय-समय पर मुनादी करते रहे वही साय 6:00 बजे थाना बनभूलपुरा द्वारा थाना अध्यक्ष नीरज भाकुनी के द्वारा बनभूलपुरा के समस्त क्षेत्रवासियों मतदाताओं का शांतिपूर्ण मतदान कराने एवं शासन प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार भी व्यक्त किया गया और साथ ही शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए धन्यवाद दिया गया

यह भी पढ़ें 👉  श्री श्याम सकीर्तन महोत्सव एक शाम लखदातार के नाम

नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

नवीन मंडी में अपने चहेतो को रेवड़ी बाँटने की तैयारी इलेक्ट्रॉनिक तोल कांटे व नीलामी चबूतरों पर होगा दुकानों का निर्माण

जनता जनार्दन की आवाज संवाददाता अतुल अग्रवाल * हल्द्वानी,,,,,, नविन मंडी में अतिक्रमणकारियों को छोड़नी होगी जमीन,,,डब्बू ---- मंडी परिषद अध्यक्ष डब्बू का कहा कि...