अध्यक्ष भरत भूषण ने टैक्सी कार्यालय भोटिया पड़ाव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
” HS NEWS ” ATUL AGARWAL ,HALDWANI | — आज आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टेक्सी मालिकों \ चालकों को टैक्सी यूनियन हल्द्वानी के अध्यक्ष भरत भूषण ने दिया अनोखा तोहफा – अक्सर देखा जाता है कि टूरिस्टों या यात्रियों को ले जा रहे वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो जाते है – वाहन चालक के परिवार वालो के परिवार पर बहुत बड़ी विपत्ति आ जाती है –




ऐसे समय में वाहन चालकों का परिवार अपने भविष्य बच्चो के पालन पोषण को लेकर भट बड़ी त्रासदी से गुजरने को मज़बूर हो जाता है – कई बार ये भी देखा गया है कि ऐसी अनहोनी पर वाहन चालकों के परिवार जन सरकार एवम जनप्रतिधियों से मदद की आस लगाते हुए देखे जाते है –
परन्तु सबसे बड़ी विडंबना सरकार एवम जनप्रतिधियों के कोरे आश्वानो से परिवार टूट जाते है – वही भविष्य में किसी भी वाहन चालक के साथ ऐसा अप्रिय हादसा होने पर किसी भी वाहन चालक को सरकार एवम जनप्रतिधियों के समक्ष अपने परिवार के पालन पोषण एवं बच्चो के भविष्य के लिए गुहार न लगनी पड़े –
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर टैक्सी यूनियन हल्द्वानी के अध्यक्ष भरत भूषण ने सभी टेक्सी मालिकों एवम चालकों को आज बीमा पॉलिसी के सर्टिफिकेट वितरित किए –
एवं आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व स्वतंत्रता दिवस के पर टैक्सी कार्यालय भोटिया पड़ाव में राष्ट्रीय ध्वज फहराया
कार्यालय में मुख्य रूप से.. भरत भूषण (अध्यक्ष,टैक्सी यूनियन भोटिया पड़ाव), करतार सिंह काकू भाई(उपाध्यक्ष, टैक्सी यूनियन), मनीष तिवारी (सचिव टैक्सी यूनियन भोटिया पड़ाव), योगेंद्र सिंह कोरंगा (कार्यालय अधीक्षक, टैक्सी यूनियन),मनोज भट्ट (अध्यक्ष प्रतिनिधि, टैक्सी यूनियन), शंकर सनी (मीडिया प्रभारी), बाल कृष्ण भट्ट (उपसचिव, टैक्सी यूनियन), श्याम सुंदर अधिकारी (कोषाध्यक्ष,टैक्सी यूनियन), महेश पांडे (संरक्षक, टैक्सी यूनियन) एवं समस्त मालिक एवं चालक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595