बाहरी राज्यो की डग्गामार टैक्सियों के संचालन किसी भी सूरत में बर्दास्त नही किया जाएगा – भरत भूषण



जनता जनार्दन की आवाज – halateshahar.in – हिंदी न्यूज़ देखे \ पढ़ें विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट
संवाददाता अतुल अग्रवाल ” हालात-ए-शहर ” हल्द्वानी | भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी टैक्सी स्टैंड के टैक्सी हल्द्वानी के चुनाव आम सहमति के अनुसार संम्पन्न करने के लिए आज प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 1:00 तक नामांकन किये गए जिसमे अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए एक ही नामांकन भरत भूषण द्वारा किया गया | एक बजे तक नॉमिनेशन परपत्रों की जांच कर चुनाव अधिकारियों ने अध्यक्ष पद के लिए एक ही प्रत्याशी

अध्यक्ष भरत भूषण –

सचिव पद – मनीष तिवारी –

कोषाध्यक्ष पद – श्याम सुंदर अधिकारी निर्विरोध चुने गए , जिसके पश्चात सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को हार मालाये पहनाकर नवनिर्वाचित हल्द्वानी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरण किया गया ,
चुनाव प्रक्रिया में – 1- करतार सिंह (काकू भाई) -2- सलमान शाह -उपसचिव – 1 – राम लखन मोर्या -2- मनीष कुमार 3- बाल कृष्ण भट्ट उम्मीदवार के पदों के चुनाव दिनांक 02/08/2022 की प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वोटिंग एवम- दोपहर 1:00 बजे से वोटों की गिनती के पश्चात परिणाम घोषित किये जायेंगे
चुनाव अधिकारियो द्वारा जानकारी दी गई है कि शाम तक नामांकन नाम वापसी का समय है
टैक्सी यूनियन भोटिया पड़ाव चुनाव अधिकारी :- योगेंद्र सिंह -देवेंद्र सिंह -नईम -ओम प्रकाश -जयंत साहब -शंकर सनी -आनंद जोशी -अमित चौहान आदि मौजूद रहे
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595