- जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * हल्द्वानी ; प्रदेश की हॉट सीट कही जाने वाली विधानसभा हल्द्वानी के एम बी इंटर कालेज मैदान में प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के द्वारा भव्य ईजा बैणी का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
जिसमे ज़िले की हज़ारो ईजा बैणीयो को मंच से सम्मानित किया गया




परंतु वही उत्तराखण्ड राज्य की इकलौती गोल्ड मेडलिस्ट चेली ( बिटिया ) जो की इसी शहर में रहती है जिसने अंतरराष्ट्रीय मंच थाईलैंड में अपनी प्रतिभा ( यशश्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन योगा ) में बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीतकर देश \ प्रदेश का नाम रोशन किया

दुर्भाग्य प्रदेश की इकलौती चेली ( बिटिया ) को भूल गई धामी सरकार यदि बात की जाए गोल्ड मेडलिस्ट चेली ( बिटिया ) नैनीताल के सांसद एवम केंद्रीय रक्षा मंत्री माननीय अजय भट्ट के पास गई थी माननीय भट्ट जी के द्वारा अपने लेटर हैड पर इसकी विस्तृत जानकारी से प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी को अवगत कराया गया था
साथ ही ज़िले एवम शहर के सभी उच्च पदों में आसीन भाजपा पार्टी के शीर्ष माननीयो को भी इसकी सम्पूर्ण जानकारी से अवगत होने के बाबजूद इसी शहर में रहने वाली की राज्य की इकलौती गोल्ड मेडलिस्ट चेली ( बिटिया ) को किया गया नज़रअंदाज़ ?
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें

न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595