मुख्यमंत्री को महिमा मंडित करने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करने में जिला प्रशासन की अहम भूमिका -बल्यूटिया> VIDEO

मुख्यमंत्री को महिमा मंडित करने के लिए सरकारी धन का दुरुपयोग करने में जिला प्रशासन की अहम भूमिका -बल्यूटिया> VIDEO
ख़बर शेयर करें -

BOX

आयोजन के दौरान पूरी सरकारी मशीनरी ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह व्यवहार किया – बल्यूटिया
सरकारी मशीनरी और सरकारी खजाने का पूरी तरह से दुरुपयोग हुआ – बल्यूटिया
जरूरत पड़ी को इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का भी रुख करेंगे – बल्यूटिया
बल्यूटिया ने सरकारी कार्मिकों के इस रवैये पर पार्टी ज्वाइन करने की नसीहत भी दे डाली
नगर निगम की पर्ची पर पूर्ति विभाग ने इन वाहनों के लिए तेल खरीदा।
आयोजन के दौरान सभी सड़कों पर नाकाबंदी कर दी – बल्यूटिया
हजारों करोड़ के विदेशी निवेश का ढिंढोरा पीटा जा रहा है – बल्यूटिया
कानूनी रूप से वैध नहीं हैं। सरकार या फिर किसी सरकारी एजेंसी का किसी कंपनी से एमओयू साइन ही नहीं हुआ- बल्यूटिया

  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता दीपक शुक्रवार को अपने कैंप कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब प्रदेश प्रवक्ता दीपक ने आयोजन पर कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इन दिनों स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं।
यह भी पढ़ें 👉  ट्रंचिंग ग्राउण्ड में वर्षो से लगती आग आखिर ज़िम्मेदार कौन?

बल्यूटिया ने गुरुवार को हल्द्वानी में हुए ईजा-बैणी महोत्सव के आयोजन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस आयोजन को जनता के धन की बर्बादी करार दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूरी आयोजन के दौरान पूरी सरकारी मशीनरी ने भाजपा कार्यकर्ता की तरह व्यवहार किया। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने यह कार्यक्रम स्वयं को महिमामंडित करने के लिए किया। इसमें सरकारी मशीनरी और सरकारी खजाने का पूरी तरह से दुरुपयोग हुआ है। कहा कि जरूरत पड़ी को इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का भी रुख करेंगे।

बल्यूटिया ने सरकारी कार्मिकों के इस रवैये पर पार्टी ज्वाइन करने की नसीहत भी दे डाली। उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि आयोजन के दौरान लंच पैकेटों की भी जमकर बर्बादी हुई। जहां-तहां कचरे के ढेर लगे थे। इतना ही नहीं, हैड़ाखान रोड पर सैकड़ों लंच पैकेट फेंके हुए थे। प्रतीत हो रहा था कि लंच पैकेट के अंदर जो खाद्य सामग्री रखी थी वह कई दिनों की बासी थी।

यह भी पढ़ें 👉  आजाद भारत के इतिहास में पहाड़ो के विकास के लिए इतना धन आजतक आवंटित नहीं हुआ-पुष्कर सिंह धामी > VIDEO

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने

आयोजन के लिए स्कूलों में जबरन छुट्टी कर दी गई। निजी स्कूलों की आठ सौ बसों और तमाम अन्य वाहनों पर कब्जा कर आयोजन के लिए अधिग्रहण कर लिया गया। नगर निगम की पर्ची पर पूर्ति विभाग ने इन वाहनों के लिए तेल खरीदा।

पूरे शहर को होर्डिंग और बैनरों से पाट दिया गया। उन्होंने सरकारी मशीनरी के रवैये पर भी सवाल उठाए कि आयोजन के तैयारी से लेकर समापन तक प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की भूमिका में नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  प्रदेशभर में सुना गया प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम का 100 वां संस्करण

बल्यूटिया ने कहा आयोजन के दौरान सभी सड़कों पर नाकाबंदी कर दी थी। आयोजन स्थल के आसपास की सड़कों पर यातायात ठप कर दिया था। इस दौरान इलाज के लिए जा रहे, नौकरी पर निकल रहे और जरूरी काम के लिए घरों से निकले लोग घण्टों जाम में फंसे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार
निवेश के मामले में जनता को गुमराह कर रही है। अब तक जिन हजारों करोड़ के विदेशी निवेश का ढिंढोरा पीटा जा रहा है, वह कानूनी रूप से वैध नहीं हैं। सरकार या फिर किसी सरकारी एजेंसी का किसी कंपनी से एमओयू साइन ही नहीं हुआ है।