डीपी नानक के उत्पादों आलू- पुरी की गुणवत्ता को लेकर डीएम ने दिए यह सख्त निर्देश

डीपी नानक के उत्पादों आलू- पुरी की गुणवत्ता को लेकर डीएम ने दिए यह सख्त निर्देश
ख़बर शेयर करें -
  • जनता जनार्दन की आवाज * HS NEWS * HALDWANI | हल्द्वानी। शुक्रवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय सिंह के नेतृत्व में डीपी नानक स्वीट्स संस्थान में पहुंची जहां टीम द्वारा बतीसा स्वीट्स और आलू सब्जी के नमूने लिए गए।
यह भी पढ़ें 👉  गर्जिया देवी माता के दर्शन को पहुंचे दो युवकों की कुंड में डूबने से हुई मौत
  • जिनकी गुणवत्ता की जांच के लिए उन्हें रुद्रपुर स्थित राज्य खाद्य विभाग की लैब में भेजा जाएगा। एक दिन पूर्व हल्द्वानी में हुए ईजा बैणी महोत्सव के दौरान महिलाओं को दिए गए रिफ्रेशमेंट में खराब खाने की शिकायत पाई गई जिसके बाद जिलाधिकारी ने इसके जांच के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें 👉  ह्र्दय गति रुकने से यमनोत्री पैदल मार्ग पर तीन यात्रियों की मौत

जिलाधिकारी वंदना के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा डीपी नानक मिठाई के संस्थान का सैंपल लिया गया। बिगत दिवस ईजा बैणी महोत्सव में महिलाओं के रिफ्रेशमेंट के लिए दिए गए आलू- पुरी में शिकायत प्राप्त होने के बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।