संवाददाता अतुल अग्रवाल ” HS NEWS ” हल्द्वानी | विश्वनीय सूत्रों के हवाले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है अक्सर पति पत्नी के बीच तकरार के मामले सामने आते है वही एक पति अपनी पत्नी की करतूतों से आहत होकर न्याय की गुहार लगाने पहुँचा पुलिस की शरण में जानकारी के मुताबिक मुखानी थाने पहुंचे केसर कालोनी लोहरियासाल तल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी पत्नी करीब दो साल से शहजाद कुरैशी और अभिषेक सिंह के बैंक खाते में रूपये डाल रही है। जब उसने अपनी पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह अभद्रता करने लगी। युवक का आरोप है उसकी पत्नी दो युवकों के साथ लगातार घर से गायब रहती है। जब उसने शहजाद कुरैशी और अभिषेक सिंह से बात की तो उसके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2025/01/1678417951952.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/468782591_928579749413177_5350918625935171103_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/12/279868932_3214916948774527_2443321911314777880_n.jpg)
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2023/05/14_05_2022-police11_22711731.webp)
पति पुलिस के पास पहुंचा और बोला साहब मेरी पत्नी मेरी कमाई दो युवकों पर लुटा रही है। जिसे सुन पुलिस भी हैरान रह गई। युवक यही नहीं रूका बोला साहब वह पिछले दो सालों युवकों के खाते में रूपये डाल रही है। साथ ही कई-कई दिन तक घर से गायब रहती थी। जब उसने पत्नी से इस बारे में पूछा तो वह उल्टा उसी से अभद्रता करने लगी।
पीड़ित ने दोनों युवकों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2024/10/Ad-KamalSweets.jpg)
लेटेस्ट न्यूज़ अपडेट पाने के लिए -
👉 हालात-ए-शहर के वाट्सऐप ग्रुप से जुड़ें
![](https://halateshahar.in/wp-content/uploads/2022/10/DSC_0565.jpg)
न सत्ता पक्ष, न विपक्ष, केवल जनतापक्ष *हमारा यू ट्यूब चैनल * हालात-ए-शहर *सबक्राइब करे बेल आइकॉन दबाना न भूले और देखते रहे खबरे हल्द्वानी से *अतुल अग्रवाल हालात-ए-शहर वेबसाइट www.halateshahar.in मेल आईडी atulagarwal9927@gmail.com न्यूज कवरेज़ /विज्ञापन के लिये 9927753077 * 6399599595